अमरनाथ यात्रा के दौरान बसों की हुई टक्कर, 36 घायल; बचाव कार्य जारी

अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही काफिले की एक दूसरी खड़ी बस से टकरा गई। इससे दर्जनों लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो चुकी है और लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

amarnath yatra buses colide more than 30 people injured

अमरनाथ यात्रा Photograph: (आईएएनएस)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंद्रकोट क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा को जा रहे काफिले की एक बस ने खड़ी बसों में टक्कर मार दी। इसमें करीब 36 लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार सुबह हुई। घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया और इलाज जारी है। वहीं, बचाव दल की टीमें भी राहत कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। 

यह घटना उस वक्त हुई जब यात्रियों को ले जा रहा काफिला चंद्रकोट में नाश्ते के लिए रुका था। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह के मुताबिक, बस समय पर नहीं रुकी और खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई और अधिकतर लोग प्राथमिक उपचार के बाद यात्रा के लिए तैयार हो गए।  

एसएसपी ने क्या बताया?

एसएसपी के मुताबिक, "काफिला चंद्रकोट में नाश्ते के लिए रुका था। तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं, इनमें से अधिकतर प्राथमिक उपचार के बाद यात्रा के लिए तैयार हो गए।" 

उन्होंने आगे कहा "घायल लोगों में 3-4 लोग अपनी चोटों की प्रकृति के कारण आगे नहीं बढ़ पाएंगे।" 

वहीं, रामबन के डिप्टी कमिश्नर इलियास खान अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों की स्थिति का जायजा लिया। रामबन में हुई इस घटना की जांच जारी है कि किन कारणों से यह घटना हुई।

3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान लाखों की संख्या में तीर्थयात्री यात्रा के लिए जाते हैं। बीते साल भी यात्रा में करीब 5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार भी करीब इतने ही तीर्थयात्री यात्रा करेंगे। इस बार की यात्रा के लिए गुरुवार को पहला जत्था रवाना हुआ था। 

अमरनाथ धाम में शिवलिंग बर्फ से बना है, इसलिए इसे हिमलिंग भी कहा जाता है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article