जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस-NC के बीच गठबंधन हुआ फाइनल, जानें किसे मिले हैं कितनी सीटें (फोटो- सोशल मीडिया)
Table of Contents
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत जम्मू और कश्मीर के कुल 90 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस चुनाव लड़ेगी।
इसके बाद बाकी बचे 32 सीटों पर कांग्रेस अपनी उम्मीदवारों को टिकट देगी। कुल सीटों में से पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। दो सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी गई है।
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगी। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोट पड़ेगा और दूसरे चरण में 25 सितंबर को चुनाव डाला जाएगा। तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे चार अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
पहले चरण में जम्मू और कश्मीर के 24 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोट डाला जाएगा। तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोट पड़ेगा।
सहयोगियों को दिए गए 2 सीटें
सीट शेयरिंग पर बोलते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा है कि इन 88 सीटों के आलावा एक सीट सीपीआई और एक सीट जेकेएनपीपी (पैंथर्स पार्टी) को दिए जाने का फैसला लिया गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस गठबंधन को लेकर खुशी जताया है। उन्होंने कहा है कि इस गठबंधन की मदद से लोगों को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ मिलकर काम किया जाएगा।
भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को पहली लिस्ट जारी की है। पार्टी ने पहले चरण चुनाव के लिए संशोधित लिस्ट जारी कर 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
भाजपा ने यह भी कहा है कि सोमवार सुबह दूसरे और तीसरे चरण के लिए जो लिस्ट जारी की गई थी उस लिस्ट को पार्टी वापस लेती है और वह अमान्य होगा। पहली लिस्ट जारी और दूसरी लिस्ट को वापस लेने के बाद यह कहा जा रहा है कि पार्टी जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
पहले चरण के चुनाव में भाजपा ने इन्हें दिया है टिकट
15 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने पाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ और इन्दरवल से तारिक कीन को टिकट दिया है।
पार्टी ने किश्तवाड से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा है।