'आपकी पाकिस्तान से बात हुई क्या', संसद में भिड़ गए अखिलेश यादव-अमित शाह

अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान तीखी नोकझोंक देखी गई। अमित शाह 'ऑपरेशन महादेव' पर विस्तार से जानकारी दे रहे थे।

AKHILESH YADAV AMIT SHAH DEBATE IN PARLIAMENT DURING DISCUSSION ON OPERATION SINDOOR

अखिलेश यादव- अमित शाह भिड़े Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा जारी है। ऐसे में सियासी सरगर्मी तो बढ़ना तय है। इसी चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। 

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान 'ऑपरेशन महादेव' के दौरान मारे गए तीन आंतिकयों की बात कही। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा 28 जुलाई को एक संयुक्त अभियान चलाया गया जिसे 'ऑपरेशन महादेव' नाम दिया गया था। 

अखिलेश यादव ने खड़े होकर किया सवाल

इसी बीच अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए खड़े हो गए जिस पर अमित शाह ने बैठ जाने को कहा। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा "मैं बताता हूं कि इनके आका कैसे मारे गए? मैं तो अपेक्षा करता था कि आतंकियों के मारे जाने पर पक्ष-विपक्ष खुश होगा लेकिन इनके तो स्याही फैल गई है।" 

इसके बाद अखिलेश यादव खड़े होते हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उन्हें बैठने का इशारा करते हैं। इसके बाद अमित शाह भी कहते हैं "अखिलेश जी बैठ जाइए, मेरा पूरा जवाब सुनिए, आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा। "

पाकिस्तान से बात हुई क्या?

इस पर अखिलेश यादव पूछते हैं "आपकी पाकिस्तान से बात हुई है क्या?" अखिलेश के इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा "आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइये।... किसी को संशय को कोई जरूरत नहीं है मेरे पास रिपोर्ट पास है। "

28 जुलाई को चलाए गए 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में बात करते हुए शाह ने जानकारी दी कि इस दौरान मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से एमआई-9 और एके-47 राइफलें बरामद हुई हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि लैब वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि ये वहीं हथियार हैं जिनसे पहलगाम में हमला किया गया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article