अजमेर समेत कई जिलों में भारी बारिश से जलभराव Photograph: (आईएएनएस)
अजमेरः राजस्थान में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अजमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर हैं। अजमेर में बाढ़ का पानी घरों और स्कूलों में पहुंच गया है।
भारी बारिश और बाढ़ के चलते अजमेर, राजसमंद, बूंदी, झालावाड़, नागौर के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, राज्य में बीते चार दिनों से हो रही बारिश में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है।
ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह
अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ के पानी में बाइक बह गई। वहीं, दरगाह घूमने आए पर्यटकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। अजमेर के एक सरकारी अस्पताल में पानी भर गया जिससे स्थिति बिगड़ गई और कामकाज बाधित हुआ।
अजमेर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
कई जिलों में भारी बारिश
ऐसी ही कई समस्याएं राजस्थान के अन्य जिलों में भी देखी गईं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ इलाके में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया।
इसी तरह पुष्कर और सीकर में भी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों के कुछ हिस्सों में "अत्यधिक भारी वर्षा" की आशंका व्यक्त की है।
बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्य जारी है। राजस्थान में इस साल बारिश 109 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।