अहमदाबाद विमान क्रैश के बाद Air India के 100 से अधिक पायलटों ने ली थी सिक लीव, जानें पूरा मामला

अहमदाबाद विमान क्रैश होने के बाद एयर इंडिया के 100 से अधिक पायलटों ने सिक लीव ले ली थी। इस विमान हादसे में 274 लोग मारे गए थे। कंपनी को 6 महीने में 13 नोटिस भेजी गई हैं।

air india plane crash pilots took sick leave

एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद 100 से अधिक पायलटों ने ली थी सिक लीव Photograph: (आईएएनएस)

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद से ब्रिटेन जा रहे एयर इंडिया (Air India) विमान के क्रैश होने के बाद 100 से अधिक पायलटों ने बीमारी की छुट्टी (सिक लीव) ली थी। एयर इंडिया के इस विमान में 242 यात्री सवार थे। इनमें से 241 की मौत हो गई थी। वहीं, विमान एक मेडिकल हॉस्टल में जा गिरा था, जिसमें वहां कुछ मेडिकल छात्रों की भी मौत हो गई थी। इस विमान हादसे में 274 लोग मारे गए थे। 

संसद में एक सवाल के जवाब में विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 51 कमांडर और 61 फ्लाइट अधिकारियों ने छुट्टी मांगी थी, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने पर जोर दिया था।  

2023 में जारी किया गया था नोटिस

लोकसभा के एक सवाल के जवाब में मोहोल ने कहा कि एयरलाइनों को फरवरी 2023 में नोटिस जारी किया गया था। इसमें उनसे चिकित्सा परीक्षणों के दौरान "मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए त्वरित और प्रभावी तरीके" सुनिश्चित करने की आवश्यकता थी।

उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइनों और एयरपोर्ट अधिकारियों को उड़ान चालक दल और हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए संभावित मानसिक समस्याओं के प्रबंधन हेतु "स्वतंत्र और अनुकूलित प्रशिक्षण कैप्सूल" शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्हें यह भी सलाह दी गई थी कि वे "किसी भी समस्या को पहचानने और उससे निपटने में उड़ान चालक दल (एटीसीओ) की मदद करने के लिए सहकर्मी सहायता समूह बनाएं।" 

DGCA ने Air India को भेजा नोटिस 

इस बीच एयर इंडिया ने 23 जुलाई बुधवार को डीजीसीए की ओर से जारी चार कारण बताओ नोटिस मिलने की पुष्टि की थी। ये नोटिस चालक दल की थकान और प्रशिक्षण के प्रबंधन से संबंधित सुरक्षा मानकों के उल्लंघन से संबंधित थी। 

यह नोटिस पिछले 12 महीनों में स्वैच्छिक खुलासों के बाद जारी किए गए हैं और केबिन क्रू के लिए आराम अवधि सुनिश्चित करने और ऑपरेशनल कार्यवाही बताई गई है। 

एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बाबत बात करते हुए कहा "हमें ये नोटिस प्राप्त हुए हैं... ये पिछले एक साल में किए गए कुछ स्वैच्छिक खुलासों से संबंधित हैं। हम इन नोटिसों का जवाब देंगे..."

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयर इंडिया अपने चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

6 महीनों में भेजी गईं 13 नोटिस

घरेलू विमान कंपनी को बीते 6 महीनों में 13 नोटिस भेजी गई हैं जो कई सुरक्षा उल्लंघनों और घटनाओं से संबंधित हैं। इनमें मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयरबस A321  के सहायक पावर यूनिट में आग लगना। प्लेन के लैंड करते ही आग लग गई थी। हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था। 

चौबीस घंटे पहले ऐसे दो घटनाएं और हुईं, जिसमें कोच्चि-मुंबई फ्लाइट का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया तथा दिल्ली-कोलकाता की एक फ्लाइट का इंजन कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article