नई दिल्लीः एयर इंडिया (Air India) ने 1 सितंबर से दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के लिए नॉन स्टॉप उड़ानों को बंद करने का फैसला किया है। एयरलाइन ने इस फैसले के पीछे की वजह उसके समग्र रूट की विश्वसनीयता और अखंडता सुनिश्चित करना बताया है।
कंपनी ने इस बाबत एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है "यह निलंबन मुख्य रूप से एयर इंडिया के बेड़े में नियोजित कमी के कारण है क्योंकि एयरलाइन ने पिछले महीने अपने बोइंग 787-8 विमानों में से 26 का रेट्रोफिटिंग शुरू किया था। ग्राहक अनुभव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के उद्देश्य से इस व्यापक रेट्रोफिट कार्यक्रम के लिए कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की लंबे समय तक अनुपलब्धता आवश्यक है। पाकिस्तान के ऊपर निरंतर हवाई क्षेत्र बंद होने के साथ लंबी दूरी के संचालन पर असर पड़ता है जिससे उड़ान मार्ग लंबे हो जाते हैं और परिचालन जटिलता बढ़ जाती है।"
ज्ञात हो कि इसी साल जून में अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के क्रैश हो जाने के बाद से एयरलाइन कंपनियां खामियों को दूर करने के लिए तमाम उपाय कर रही हैं। 12 जून को हुई इस घटना में 260 से अधिक लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना में कई विदेशी यात्री भी शामिल थे।
यात्रियों के पास क्या हैं विकल्प?
इसमें यह भी कहा गया है कि जिन यात्रियों ने एयर इंडिया की फ्लाइट वाशिंगटन डीसी के लिए एक सितंबर के बाद बुक की थी, उन्हें वैकल्पिक यात्रा प्रबंध कराए जाएंगे। इसमें यात्रियों के पास दूसरी फ्लाइट बुक करने या फिर पूरा रिफंड प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी, यात्री जो भी लेना चाहें।
एयर इंडिया नॉर्थ अमेरिका के अन्य छह जगहों के लिए अपनी फ्लाइट यथावत जारी रखेगी। इनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकुवर शामिल हैं।