नई दिल्लीः दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट ज्वालामुखी विस्फोट के चलते दिल्ली वापस आ गई है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट के चलते दिल्ली वापस आने की सलाह दी गई। एयरलाइनर ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि मंगलवार को बाली में हवाई अड्डे के पास एक ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट हुआ जिसकी लपटें आसमान में बहुत ऊपर तक देखीं गईं।
इस बाबत एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा " 18 जून को दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबर के चलते सुरक्षा कारणों से दिल्ली वापस आने की सलाह दी गई।"
एयर इंडिया अधिकारी ने क्या कहा?
अधिकारी ने आगे कहा "यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा देकर इस असुविधा को कम करने का हरसंभव प्रयास किया गया है। रद्दीकरण पर पूरा रिफंड या यदि वे चाहें तो निशुल्क पुनर्निर्धारण की सुविधा भी उन्हें दी गई है। "
वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों और हवाई अड्डा अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि द्वीपसमूह में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना के बाद बुधवार को कुछ फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।
10 किलोमीटर ऊपर गई राख
इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप फ्लोरेस पर स्थित 1,584 मीटर ऊंचा माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी फट गया जिसकी राख आसमान में करीब 10 किलोमीटर तक ऊपर गई। यह विस्फोट मंगलवार को हुआ और इसके चलते देश में मैक्सिमम अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर नागरिकों और पर्यटकों को ज्वालामुखी के क्रेटर से कम से कम 7 किलोमीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
बाली की इंटरनेशनल एयरपोर्ट वेबसाइट पर कहा गया है कि बाली के लिए रद्द की गई उड़ानों में ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों के लिए जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ानें भी शामिल हैं।
इसके अलावा एयर इंडिया, एयर न्यूजीलैंड, सिंगापुर की टाइगरएयर और चीन की जुनियाओ एयरलाइन भी ज्वालामुखी विस्फोट के कारण रद्द हुई हैं।