नई दिल्लीः एयर इंडिया बोइंग 787-9 विमान जो कि लंदन जा रही थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एयर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से लिखा "फ्लाइट संख्या AI2017 जो कि 31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जा रही थी, संदिग्ध तकनीकी खामी के चलते वापस लौट आई। कॉकपिट क्रू ने उड़ान की ऑपरेटिंग प्रक्रिया के स्टैंडर्ड को देखते हुए टेकऑफ उड़ान को रद्द कर दिया और जांच के लिए विमान को वापस बुला लिया।"
एयर इंडिया ने बयान में क्या कहा?
इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यह विमान बोइंग 787-9 विमान से संचालित था।
एयर इंडिया द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया "यात्रियों को जल्द से जल्द लंदन पहुंचाने एक वैकल्पिक विमान तैनात किया जा रहा है। हमारा ग्राउंड स्टाफ इस अप्रत्याशित देरी के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए मेहमानों को हर संभव सहायता और देखभाल प्रदान कर रहा है।"
हालांकि विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले हफ्ते हुई थी अन्य घटना
ऐसी ही एक घटना पिछले सप्ताह भी देखी गई थी जब 23 जुलाई को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट अचानक रोक दी थी।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से आने वाली उड़ान के चालक दल ने मामूली तकनीकी समस्या के चलते सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान भरने से मना कर दिया।
एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो गया था। यह विमान लंदन जा रहा था। हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, विमान एक मेडिकल हॉस्टल में जा गिरा जहां कई मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। इस घटना में 260 से अधिक लोग मारे गए थे।