अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया ने बोइंग 787 की 66 उड़ानें रद्द कीं, डीजीसीए ने क्या कहा?

एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और उन्हें वैकल्पिक यात्रा की सुविधा, होटल ठहराव और पूर्ण रिफंड या नि:शुल्क री-शेड्यूलिंग जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं।

Air India Express pilot dead due to cardiac arrest

Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने बेड़े, खासकर बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को बताया कि एयर इंडिया ने अब तक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों से संचालित 66 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की हैं। 17 जून को एयर इंडिया ने 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी जिसमें 6 उड़ानें ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित की जानी थीं। यह वही मॉडल थे जो हालिया हादसे का शिकार हुआ था और जिसमें 270 से अधिक लोगों की जान गई थी।

DGCA ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के संचालन की विस्तृत समीक्षा के बाद कहा कि ड्रीमलाइनर विमानों की हालिया निगरानी में कोई "गंभीर सुरक्षा चूक" सामने नहीं आई है। बयान में कहा गया, "विमान और उससे जुड़ी मेंटेनेंस प्रणाली वर्तमान सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गई हैं।" हालांकि DGCA ने मेंटेनेंस से जुड़े हालिया व्यवधानों को लेकर चिंता जताई है और एयर इंडिया को अपने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बेहतर करने का निर्देश दिया है ताकि सुरक्षा अनुपालन को मजबूत किया जा सके।

रद्द की गई उड़ानों की सूची:

  • AI915: दिल्ली से दुबई (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI153: दिल्ली से वियना (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI143: दिल्ली से पेरिस (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI159: अहमदाबाद से लंदन (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI170: लंदन से अमृतसर (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI133: बेंगलुरु से लंदन (Boeing 787-8 Dreamliner)

  • AI179: मुंबई से सैन फ्रांसिस्को (Boeing 777)

तकनीकी खराबियों और जांचों के कारण शेड्यूल पर प्रभाव पड़ा

एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली उड़ान AI143 को प्री-फ्लाइट जांच में तकनीकी खामी मिलने के कारण रद्द किया गया, जबकि अहमदाबाद से लंदन जाने वाली AI159 की उड़ान विमान की अनुपलब्धता के कारण नहीं हो सकी। अन्य उड़ानों के रद्द होने के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन ये सभी जानकारी एयर इंडिया की वेबसाइट पर दर्शाई गई है।

अहमदाबाद-लंदन रूट पर हादसे के बाद पहली उड़ान को नई उड़ान संख्या AI159 दी गई है। पूर्व में इस रूट पर चल रही उड़ान संख्या AI171 को अब स्थायी रूप से रिटायर कर दिया गया है। हालांकि, मंगलवार को यह नई उड़ान भी रद्द कर दी गई।

सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में इंजन में खराबी, कोलकाता में रोका गया विमान

AI180 नामक फ्लाइट, जो सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जा रही थी, में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को कोलकाता में रात 12.45 बजे के बाद उतारना पड़ा। बोइंग 777-200LR विमान के बाएं इंजन में खामी पाई गई, जिससे मुंबई की ओर आगे की उड़ान रोक दी गई। सुबह 5.20 बजे यात्रियों को विमान से उतरने की घोषणा की गई।

मंगलवार को ही एक अन्य घटना में मस्कट से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 2706 को बम की धमकी के बाद नागपुर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए और प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच जारी है।

एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और उन्हें वैकल्पिक यात्रा की सुविधा, होटल ठहराव और पूर्ण रिफंड या नि:शुल्क री-शेड्यूलिंग जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं।

DGCA ने तलब की बैठक

पिछले एक सप्ताह में ड्रीमलाइनर विमानों से जुड़ी कई उड़ानें या तो रास्ते से लौटी हैं या तकनीकी जांच के कारण रद्द की गई हैं। इससे एयर इंडिया की लॉन्ग-हॉल सेवा और इसके विमानों के मेंटेनेंस सिस्टम की गंभीरता पर नए सिरे से सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस बीच, हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता DGCA के महानिदेशक करेंगे। इस बैठक में हालिया उड़ान रद्दीकरण, डायवर्जन और तकनीकी खामियों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article