AIMIM का बड़ा दांव, बिहार में महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई; लालू यादव को लिखा पत्र

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान की ओर से लालू यादव को यह चिट्ठी लिखी गई है। इसमें कहा गया है कि सेकुलर वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है।

Asaduddin Owaisi jibe at pak pm and army chief, asim munir, shehbaz sharif

Photograph: (IANS)

पटना: असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने बिहार में साल के आखिर में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है। इसके लिए एआईएमआईएम की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र भी लिखा गया है।

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान की ओर से लालू यादव को यह चिट्ठी लिखी गई है। इस पत्र में बिहा विधानसभा चुनाव में 'धर्मनिरपेक्ष' वोटों के विभाजन को रोकने और 'सांप्रदायिक' ताकतों का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की मंशा की बात कही गई है।

चिट्ठी में लिखा गया है एआईएमआईएम ने शुरू से सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि चुनाव के दौरान धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा न हो। पत्र में लिखा गया है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि धर्मनिरपेक्ष वोटों के बंटवारे से सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने का मौका मिलता है। पार्टी ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी उसकी ओर से महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।

राजद के दूसरे सीनियर नेताओं को AIMIMI दे चुकी है संदेश

एआईएमआईएम ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पार्टी ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी मौखिर और टेलीफोन आदि के जरिए इस बात से अवगत करा दिया है। पत्र में आखिर में कहा गया है, 'यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने में सफल हो सकेंगे और बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी।'

(यह खबर अभी अपडेट हो रही है)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article