लीज पर लिए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?, ओवैसी ने शरीफ और मुनीर की ली चुटकी

असदुद्दीन ओवैसी ने रहीम यार खान एयरबेस को लेकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और असीम मुनीर तंज कसते हुए कहा कि यहां विमान उतार सकते हो?

Asaduddin Owaisi jibe at pak pm and army chief, asim munir, shehbaz sharif

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी पीएम और सेना प्रमुख पर ली चुटकी Photograph: (IANS)

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। 

इसके साथ ही पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के रहीम यार खान एयरबेस पर भारतीय स्ट्राइक के दौरान पहुंचाई गई क्षति का भी मजाक उड़ाया। भारतीय वायु सेना ने 10 मई को पाकिस्तान के इस एयरबेस पर हमला किया था। जिससे वहां क्षति पहुंची थी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

भारतीय सेना द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी भी दी गई। ओवैसी ने इस पर चुटकी लेते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा "क्या शहबाज शरीफ और असीम मुनीर लीज पर लिए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?"

दरअसल रहीम यार खान एयरबेस पाकिस्तानी वायु सेना सेंट्रल कमांड का अग्रिम संचालन बेस है। यह शेख जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अपना रनवे साझा करता है। इसका नाम यूएई के पहले राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इस हवाई अड्डे के टर्मिनल के निर्माण के लिए धन मुहैया कराया था। यह भारत के राजस्थान के साथ पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। 

भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमले से यहां एक भारी गड्ढा बन गया जिसकी तस्वीरें प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की गईं थी। 

पहलगाम आतंकी हमला

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया था। इस दौरान भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे। 

भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव कुछ हद तक और बढ़ गया। इसके बाद चार दिनों तक दोनों देशों के बीच सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमले देखे गए। इसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता हुआ। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article