अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट बीजे मेडिकल कॉलेज से जा टकराने के बाद क्रैश हो गई। विमान क्रैश होने से मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों की मौत हो गई। 

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, प्लेन क्रैश में मारे गए पांच छात्रों में से चार अंडरग्रेजुएट और एक पोस्टग्रेजुएट का छात्र शामिल है। 

विमान में सवार थे 242 सदस्य

एयर इंडिया का बोइंग विमान 787-8 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। इसमें 10 क्रू सदस्यों समेत 242 यात्री सवार थे। 

एयर इंडिया की यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। फ्लाइट भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। 

जमीन से ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिना खाना खाई हुई खाने की प्लेट और ग्लास टेबल पर देखे जा सकते हैं। इसका अर्थ यह है कि मेडिकल छात्र हॉस्टल में खाना खा रहे थे तभी विमान क्रैश हो गया। वहीं, हॉस्टल मेस के पास छतिग्रस्त दीवार के पास भी लोग देखे जा सकते हैं। 

तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि विमान का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में फंसा हुआ है। 

इस घटना पर FIAMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एक्स पर एक बयान जारी कर दुख व्यक्त किया है। एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है "हम अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश होने की खबर से स्तब्ध हैं। यह खबर तब और भयावह हो गई जब पता चलाकि विमा्न बीजेएमसी के छात्रावास में घुस गई और एमबीबीएस के बहुत से छात्र घायल हो गए। हम परिस्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और किसी भी मदद के लिए तैयार हैं।"

40 से अधिक डॉक्टर जख्मी

विमान के छात्रावास में गिरने से करीब 40 डॉक्टर जख्मी हो गए और कम से कम एक गंभीर स्थिति में है। बीजे मेडिकल कॉलेज में घटना के प्रत्यक्षदर्शी डॉ. श्याम ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा "मैं और मेरा जूनियर घायल हो गए हैं। 30-40 अंडरग्रेजुएट छात्र भी इसमें घायल हुए हैं और दो गंभीर रूप से घायल हैं।"

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबिक, विमान के संपर्क टूटने के कुछ समय पहले पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को "मेडे" कॉल जारी किया था। मेडे कॉल एक अंतर्राष्ट्रीय कॉल होती है जो संकट को दर्शाती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से विमानन और समुद्री संचार में जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली आपात स्थिति को दर्शाने के लिए किया जाता है।

विमान क्रैश होने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि वह मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हैं जो प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं।