अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के डीएनए सैंपल के मिलान की प्रक्रिया जारी है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बुधवार दोपहर को डीएनए मिलान के बारे में ताजा अपडेट दिया है। 

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक 202 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एयर इंडिया हादसे के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे तक 202 डीएनए का मिलान हो चुका है।"

157 शव परिजनों को सौंपे गए

दरअसल, प्रदेश के गृह मंत्री हर्ष सांघवी एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दे रहे हैं। वह डीएनए सैंपल जांच रिपोर्ट के बारे में रोजाना जानकारी साझा कर रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी ने कहा, "अब तक 157 मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। एकमात्र जीवित बचे विश्वास को छुट्टी दे दी गई है और उसे उसके परिवार के साथ घर वापस भेज दिया गया है।"

इससे पहले, अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया था कि जो भी सामान दुर्घटनास्थल से मिला है, वह जांच के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "दुर्घटनास्थल पर मिले प्रत्येक सामान को सावधानीपूर्वक एकत्र किया जाएगा, उसका दस्तावेजीकरण किया जाएगा और संबंधित परिवारों को सौंप दिया जाएगा। हमारी टीम इन व्यक्तिगत वस्तुओं का पता लगाने और उनकी पहचान करने के लिए लगन से काम कर रही है और हम नागरिक उड्डयन विभाग के साथ मिलकर एक सुचारु और सम्मानजनक प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं।"

बता दें कि एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 241 लोगों की मौत हुई। हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बची है, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। विमान में आग लगने के कारण उसमें सवार लोगों के शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण जरूरी हो गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)