अहमदाबाद स्कूल में छात्र की चाकू मारकर हत्या Photograph: (Freepik)
अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में एक निजी स्कूल में कक्षा नौ के छात्र ने कक्षा 10 के छात्र की चाकू से हत्या कर दी जिसके बाद स्कूल के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। पीड़ित छात्र को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन मंगलवार (20 अगस्त) को गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, जिस छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई वह सिंधी समुदाय से था। उसकी मौत की खबर सुनकर बड़े संख्या में समुदाय के लोग स्कूल के बाहर जुटे। वहीं, आरोपी लड़का मुस्लिम समुदाय का है।
स्कूल के बाहर हुआ प्रदर्शन
इस घटना से छात्र के अभिभावकों, हिंदू संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं में भारी रोष फैल गया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की और कथित तौर पर स्कूल कर्मचारियों के ऊपर भी हमला किया।
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने बसों पर भी पथराव किया। इसमें कई स्कूल कर्मियों की पिटाई भी हुई है।
ऐसे में स्कूल के बाहर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के बीच पुलिस बल की तैनाती की गई है जिससे कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रहे। वहीं, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की भी खबरें हैं। चाकू मारने वाले छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। उस पर पुलिस नाबालिग कानूनों के तहत कार्यवाही कर रही है।
मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। हालांकि, गुस्से में हैं और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं।
इस मामले में मृतक छात्र के माता-पिता और हिंदू संगठनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। माता-पिता ने घटना के पीछे के जिम्मेदारों की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीढ़ियां उतरते वक्त दोनों छात्रों के बीच कुछ कहासुनी हुई जो कि हिंसा तक पहुंच गया और छात्र की मौत हो गई।