Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार हो हुए विमान हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि कैसे विमान टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद नीचे की ओर आने लगा और हादसे का शिकार हुआ। इस विमान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने विमान में सवार लोगों की संख्या 242 बताई है।
लंदन जा रहा एयर इंडिया का Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। वहीं, सामने आए एक वीडियो में विमान के नीचे गिरते ही आग का गोल आसमान की ऊपर उठता दिखता है।
This is how the Air India Aircraft in Ahemdabad, Gujarat crashed earlier this afternoon. Crash caught on camera.
— IndiaWarZone (@IndiaWarZone) June 12, 2025
Whose Fault?? pic.twitter.com/oruol9tUoM
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी
समाचार लिखे जाने तक प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी। राहत और बचाव का काम जारी है। हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से भारी धुआं उठ रहा था, जिसे वस्त्रपुर के कुछ हिस्सों सहित कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
इस हादसे की पुष्टि एयर इंडिया की तरफ से भी की गई है। एयर इंडिया ने बताया है कि विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाल के नागरिक सवार थे।
एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा गया, 'फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। यह आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है। हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एअर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे।'
(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)