लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में बीते 48 घंटे में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, हाल ही में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद समेत सभी पदों से हटा दिया था और आकाश के उत्तराधिकारी होने की बात को भी खारिज कर दिया था। साथ ही उन्होंने आकाश आनंद को बसपा से भी निकाल दिया। इस दौरान मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था।
वहीं, अब अपने फैसले को पलटते हुए मायावती ने भाई आनंद कुमार से भी बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी वापस ले ली। मायावती के भाई आनंद कुमार अब बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर नही होंगे। हालांकि आनंद बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे। मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है।
2. ऐसे में श्री आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी श्री रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है।
— Mayawati (@Mayawati) March 5, 2025
मायावती ने लिखा पोस्ट
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कॉर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है। ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कॉर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कॉर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।'
भतीजे आकाश आनंद को दिखाया था बाहर का रास्ता
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीते दिनों पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया था। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया था। हालांकि, अब मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी को बढ़ाया है और अब वह नेशनल कॉर्डिनेटर होंगे। मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद आकाश आनंद को भी बाहर कर दिया था।