पटनाः दिल्ली-एनसीआर में आए तेज झटकों के कुछ घंटे बाद, सोमवार सुबह बिहार में 4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बिहार के सीवान जिले में था।
भूकंप के झटके सुबह 8:27 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र पृथ्वी की सतह से मात्र 10 किमी नीचे था। अब तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
बिहार के अलावा, सोमवार सुबह 8:54 बजे बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। एनसीएस के अनुसार, बांग्लादेश में आए भूकंप का अक्षांश 24.86 और देशांतर 91.94 दर्ज किया गया।
ओडिशा ओर सिक्किम में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। जानकारी के अनुसार ओडिशा के पुरी में भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। यह भूकंप के झटके 8 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए।
बिहार और बांग्लादेश में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप के झटकों से बिहार और बांग्लादेश में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल देखा गया। भूकंप के बाद लोग सतर्कता बरतते हुए घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
इससे तीन घंटे पहले, सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली में 4 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया था जिसका केंद्र दक्षिण दिल्ली के धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। दिल्ली में भूकंप की गहराई सिर्फ 5 किमी थी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में नुकसान की संभावना अधिक थी।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे भूकंप जो सतह के करीब, लगभग 5 या 10 किमी की गहराई में आते हैं, वे गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक नुकसानदायक होते हैं।
दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने, सुरक्षा उपायों का पालन करने और संभावित झटकों को लेकर सतर्क रहने की अपील करता हूं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।"
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत; पीएम मोदी ने क्या की अपील?