'शीशमहल' के बाद के 'सीएम ऑफिस' की भी जांच, प्रवेश वर्मा का ऐलान

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'शीशमहल की जांच होगी। पिछली सरकार की तरफ से फॉलोअप नहीं होने की वजह से कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है। हम 2000 करोड़ रुपए के शराब नीति घोटाले पर सदन में चर्चा करेंगे।

प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी सरकार लगातार आम आदमी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर 'शीशमहल' को लेकर घेर रही है। इसी बीच अब रेखा सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए सीएम दफ्तर के निर्माण की जांच कराने की बात कही है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया, इसका पता लगाया जाएगा। इसके अलावा शीशमहल और 'सीएम दफ्तर' की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा लगता है जैसे दुबई के किसी शेख का ऑफिस हो।

शीशमहल की भी होगी जांच 

प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली इलाके में एक टूटी पुलिया का निरीक्षण करने के बाद कहा, 'अभी तो सीएजी ने हमें शराब की रिपोर्ट दी है, उसमें दो हजार करोड़ का घोटला हुआ है। उस पर चर्चा (विधानसभा) करेंगे कि 2 हजार करोड़ से दिल्ली में कितनी सड़कें बन सकती थीं, कितने फ्लाइओवर बन सकते थे, कितने स्कूल-कॉलेज बन सकते थे। मगर यह पैसा अरविंद केजरीवाल ने कहां लगाया इसकी भी जांच करेंगे। शीशमहल की भी जांच होगी।'

'सीएम ऑफिस' पर उठाए सवाल 

उन्होंने आगे कहा, 'इसी के साथ में जो सीएम ऑफिस है, उसे मैंने देखा, मुझे तो मीडिया ने कहा कि अब तक उन्हें एंट्री नहीं मिली थी। कोई भी विधायक वहां नहीं जा सकता था। 3 साल से वह बना हुआ है। सीएम ऑफिस भी इतना आलीशान बना हुआ है, ऐसा लगता है कि दुबई के शेख का ऑफिस है। उसकी भी जांच कराएंगे कि कितना पैसा खर्च हुआ। अधिकारियों के पास इतना पैसा खर्च करने की पावर कहां से आई, इसकी भी जांच कराएंगे।'

प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया है। भाजपा सरकार अरविंद केजरीवाल सरकार के दौरान हुए कई कामकाज की जांच कराने की तैयारी में जुट गई है। शराब घोटाले और शीशमहल कहे जाने वाले सरकारी बंगले में करोड़ों रुपए खर्च के आरोपों की जांच चल रही है। अब प्रवेश वर्मा ने सीएम दफ्तर की जांच कराने की बात भी कही है। आम आदमी पार्टी की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article