नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भारत की नई सैन्य नीति का प्रतीक बताया। भारतीय वायुसेना के जवानों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और तीनों सेनाओं की समन्वित शक्ति की सराहना की।

पीएम मोदी का यह भाषण न केवल सैन्य ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि एक निर्णायक भारत की तस्वीर भी पेश करता है जो अब न तो आतंक को सहता है, न ही उकसावे पर चुप बैठता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत की नीति ‘पहले चेतावनी, फिर विनाश’ की है। यह भाषण भारत के रणनीतिक दृष्टिकोण, आक्रामक प्रतिरोध और सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का समग्र संदेश था। आइए जानते हैं पीएम मोदी के इस भाषण की 15 प्रमुख बातें:

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातें

1. पाकिस्तानी सेना को भी मिला करारा जवाब: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब केवल आतंकवादियों पर हमला नहीं करता, बल्कि उन्हें समर्थन देने वालों को भी निशाना बनाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना, जिस पर आतंकी भरोसा करते थे, उसे भी भारत की सेनाओं ने करारा जवाब दिया और उसकी औकात दिखा दी।

2. ‘घर में घुसकर मारेंगे’ अब भारत की घोषित नीति: उन्होंने दोहराया कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रणनीति अपनाता है। जो भारत की ओर आंख उठाएगा, उसे घर में घुसकर मारा जाएगा, और इतना तीव्र प्रहार किया जाएगा कि दुश्मन को भागने का मौका भी नहीं मिलेगा।

3. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना भारत की सैन्य रणनीति का प्रतीक: प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत की सैन्य नीयत, नीति और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी कहा। यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं बल्कि भविष्य की नीति का संकेत है — कि अब भारत हर आतंकी हमले का जवाब ज़मीन पर असर डालने वाली कार्रवाई से देगा।

4. अब भारत की ‘लक्ष्मण रेखा’ बिल्कुल स्पष्ट है: प्रधानमंत्री ने चेताया कि अगर कोई देश भारत की संप्रभुता पर हमला करता है या आतंक को पनाह देता है, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो पूरी दुनिया देखेगी — जैसे सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर।

5. तीनों सेनाओं की 'संयुक्तता' को बताया भारत की ताकत: पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के बीच अनुकरणीय तालमेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह ‘एयर-लैंड इंटीग्रेटेड कॉम्बैट सिस्टम’ की सफलता थी, जिसमें हर बल ने अपने हिस्से की जिम्मेदारी निपुणता से निभाई।

6. भारत माता की जय' सिर्फ नारा नहीं, संकल्प है: प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उद्घोष मैदान में भी गूंजता है और मिशन में भी। यह हर सैनिक की जान की बाजी लगाकर मां भारती की रक्षा करने की प्रतिज्ञा है।

7. ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए: पीएम ने बताया कि भारत ने 9 बड़े आतंकी अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया। यह कार्रवाई दुश्मनों के मन में डर और निराशा दोनों भरने वाली थी।

8. आतंकवादियों के लिए अब सिर्फ एक अंजाम — महाविनाश: उन्होंने कहा कि निर्दोषों का खून बहाने वालों के लिए अब भारत का संदेश स्पष्ट है: जवाब सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, महाविनाश होगा।

9. भारत की ड्रोन और मिसाइल शक्ति से डरा पाकिस्तान: प्रधानमंत्री ने चेताया कि आज भारत के पास वह तकनीकी और सैन्य क्षमता है, जिसकी कल्पना मात्र से ही पाकिस्तान जैसे देश असहज हो जाते हैं। भारत की मिसाइलें और ड्रोन दुश्मनों की नींद हराम कर देने में सक्षम हैं।

10. न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगाः पाकिस्तान की तरफ से आए परमाणु युद्ध की धमकियों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने उस ‘ब्लैकमेलिंग’ की हवा निकाल दी है। अब भारत डरता नहीं, निर्णायक कार्रवाई करता है।

11. सैनिकों को बताया ‘इतिहास के रचनाकार’: उन्होंने कहा कि दशकों बाद जब भारत के इस साहस की चर्चा होगी, तो उसमें इन जवानों के योगदान को सबसे ऊपर रखा जाएगा। ये सैनिक भारत की नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

12. भारत शांति और पराक्रम दोनों की भूमि है: प्रधानमंत्री ने भारत को बुद्ध और गुरु गोबिंद सिंह की धरती बताते हुए कहा कि जहां एक ओर यह देश शांति की बात करता है, वहीं अधर्म और आतंक के विरुद्ध खड़ा भी होता है।

13. गुरु गोबिंद सिंह के शौर्य का आदर्श याद दिलाया: पीएम ने कहा, "सवा लाख से एक लड़ाऊं" सिर्फ इतिहास नहीं, आज की सेना की जीवित परंपरा है। भारत अब चिड़ियों से बाज लड़ाने का माद्दा रखता है।

14. पूरे देश की प्रार्थनाएं सैनिकों के साथ थीं: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के हर क्षण में देश का हर नागरिक सैनिकों के साथ खड़ा था — मन से, भावना से और प्रार्थनाओं से।

15. ऑपरेशन सिंदूर: भारत की नई सैन्य दृष्टि का घोषणापत्र: यह ऑपरेशन केवल एक मिशन नहीं था, बल्कि उस भारत की घोषणा थी जो अब आतंकवाद के प्रति असहिष्णु है और निर्णायक रणनीति के साथ जवाब देता है — चाहे वो सीमा पर हो या सीमा के पार।