'मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया', औरंगजेब विवाद पर अबू आजमी की सफाई

अबू आजमी ने कहा, ‘कल जब मैं विधानसभा से बाहर निकला, तो मीडिया ने असम के मुख्यमंत्री के उस बयान पर मेरी राय मांगी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से की थी।

एडिट
अबू आजमी

अबू आजमी Photograph: (Social Media)

मुंबई: मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और वे किसी भी महापुरुष का अपमान करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "इस बात को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना, मैं समझता हूं कि यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है।"

अबू आजमी ने वीडियो जारी करते हुए कहा, "हमने जो औरंगजेब के बारे में टिप्पणी की है, वो इतिहासकारों को पढ़ने के बाद किया है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। हमने किसी भी महापुरुष का अपमान नहीं किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज, ज्योतिबा फूले, डॉ. भीमराव अंबेडकर का हम सम्मान करते हैं। इन महापुरुषों ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को समानता का दर्जा दिया था। अगर किसी को लगता है कि मैंने गलत बोला है तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं। मेरा मानना है कि विधानसभा का सत्र चलना चाहिए। इस बात को लेकर जनता का कोई काम नहीं रुकना चाहिए।"

सपा नेता अबू आजमी के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज

बता दें कि ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के खिलाफ ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सपा नेता के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले मुंबई में शिवसेना के प्रवक्ता किरण पावसकर ने भी अबू आजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

औरंगजेब की तारीफ में दिया था बयान

दरअसल, सपा नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो गई। महायुति सरकार ने आजमी के बयान का विरोध जताया है।

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी।

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा था कि अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है। मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया। अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें। फिर वह तोड़-मरोड़कर बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article