लुधियानाः आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में उतारा है। लुधियाना पश्चिम सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा तेज हो गई है। वहीं, राज्यसभा सांसद को लुधियाना सीट से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
संजीव अरोड़ा लुधियाना के उद्योगपति हैं। साल 2022 में वह राज्यसभा सांसद बने थे। अब उन्हें लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु के बाद खाली हुई है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
भाजपा ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने संजीव खन्ना की उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अमित मालवीय ने कहा कि संजीव की उम्मीदवारी से यह स्पष्ट हो गया है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जाएंगे।
हाल ही में आए दिल्ली चुनाव के नतीजों में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया था।
मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा कि " क्या यह बेहतर नहीं होगा कि केजरीवाल की जगह पर जो पंजाब से कोई राज्य का प्रतिनिधित्व करे? "
AAP has fielded Sanjeev Arora, its Rajya Sabha MP, as a candidate for the Ludhiana West Assembly by-poll. Is this being done to clear the path for Arvind Kejriwal, who just lost his own seat in New Delhi, to get nominated to the Rajya Sabha from Punjab? Wouldn’t it be better if… https://t.co/TMjUAB6tXm
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 26, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जहां पर उनकी पार्टी सत्ता में है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल साल 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं।
अमित मालवीय ने यह भी कहा कि इसके लिए संजीव अरोड़ा से वादा किया गया है कि जीतने के बाद उन्हें राज्य में मंत्री पद दिया जाएगा। मालवीय ने कहा " इस प्रकार की लेन-देन की राजनीति की निंदा की जानी चाहिए। लुधियाना के लोगों को संजीव अरोड़ा को हराना चाहिए जिससे कि वह अपनी सीट गंवाए बिना अपनी सीट केजरीवाल को न दे सकें। "
इससे पहले पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाजवा ने कहा था कि केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री 100 प्रतिशत होगी।