नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एक बार फिर पुलिस तलाश रही है। इस बीच अमानतुल्लाह ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखकर दावा किया है कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं। अमानतुल्लाह ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपा रही है और मुझे फंसा रही है। वो दिल्ली में ही हैं।'
आम आदमी पार्टी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने लेटर में कहा, 'मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र (ओखला) में ही हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी वह पहले से जमानत पर है। जब उसने अपने कागज दिखाए, पुलिस ने अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे केस में फंसाने लगी।'
बता दें कि विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापे डाल रही है। पुलिस की कई टीम की ओर से राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाले गए हैं। दिल्ली पुलिस का दावा कि जल्द ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लेगी।
अमानतुल्लाह की तलाश में जुटी है पुलिस
जामिया नगर थाने, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीमें अमानतुल्लाह की तलाश में जुटी है, लेकिन 40 घंटे से अधिक की कोशिश के बाद भी अमानतुल्लाह खान पुलिस गिरफ्त से दूर थे। अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर अपने खिलाफ लगे आरोपों और लापता होने को लेकर जवाब दिया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी शाहबाज खान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया। धक्का-मुक्की करने वाले लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है। वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार दोपहर ढाई बजे पकड़ने उसके जामिया नगर स्थित घर पर गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया था। अमानतुल्लाह को सूचना मिलने पर वह अपने समर्थकों के साथ वहां आ गए और पुलिसकर्मियों के हिरासत से बदमाश को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मियों पर बिना वर्दी में आने के लिए विधायक और उसके समर्थकों ने बदसलूकी और धक्का मुक्की की।