अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी की खबर को 'आप' नेताओं ने बताया 'गलत', मांगे दस्तावेज

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी और केंद्र सरकार के बड़े वकील यह भी नहीं जानते कि मंत्री या मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने के लिए स्वीकृति जरूरी होती है।

एडिट
Aam aadmi party termed news of permission to prosecute by ed arvind Kejriwal as wrong

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति की खबर को आप ने बताया 'गलत' (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की मीडिया में आई खबरों को पार्टी ने "फर्जी" और "झूठी" करार दिया है।

मीडिया में इस तरह की खबरें फैलाने की सूचना मिलने के बाद आप के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसका खंडन किया।

सभी ने ईडी को उपराज्यपाल (एलजी) के उस आदेश की कॉपी दिखने की चुनौती दी। साथ ही कहा कि यह सिर्फ बाबासाहब अंबेडकर के अपमान के मुद्दे से दिल्ली के लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।

ईडी की कार्रवाई पर 'आप' नेताओं ने क्या कहा

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर एलजी विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रहा है?

सिसोदिया ने लिखा, "यह साफ है कि यह खबर पूरी तरह झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबासाहेब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ ईडी को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी कहां है?"

आप नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने किसी भी प्रकार की कोई मंजूरी मुकदमा चलाने के लिए नहीं दी है। अगर ईडी को मुकदमा चलाने के लिए पत्र मिला है तो उन्हें वह पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। उसको छिपाकर क्या साबित करना चाहते हैं। यह एक "बेबुनियाद झूठी खबर" है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर एलजी साहब ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा, "यह खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने और मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। भाजपा यह साजिश बंद करो। सच सामने लाओ।"

सौरभ भारद्वाज ने मुकदमे पर उठाया सवाल

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "मैं हैरान हूं कि केंद्र सरकार के अंदर इतने बड़े-बड़े वकील हैं। एलजी खुद अपने-आप को समझदार आदमी बताते हैं। उन्हें यह बुनियादी जानकारी भी नहीं है कि किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के ऊपर मुकदमा चलाने के लिए मुकदमे की स्वीकृति चाहिए। आज कह रहे हैं कि मुकदमे की स्वीकृति दी है। इसका मतलब है कि पिछले दो साल से टीवी के अंदर भाजपा सर्कस कर रही थी, वह सब झूठ था। यानि पहले मुकदमा चलाने की इजाजत ही नहीं थी। तो वह क्या ड्रामेबाजी चल रही थी। आज भी हमारी जानकारी है कि अब तक कोई मुकदमे की मंजूरी नहीं दी गई है। सिर्फ झूठ और राजनीतिक कारणों से यह सारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। यह बहुत शर्मनाक है।"

आप नेता जस्मीन शाह ने एक्स पर लिखा कि भाजपा, दिल्ली चुनाव में रो एक झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रही है। यी खबर पूरी तरह झूठी है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी को अभियोजन की मंज़ूरी दी है। ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है। अगर कोई इसे सच कहे, तो उनसे उस मंज़ूरी की कॉपी दिखाने को कहें।"

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी सक्सेना ने ईडी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है। यह झूठी खबर है। अगर ईडी को मंजूरी दी है तो उसकी कॉपी दिखाओ।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article