मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई स्थित चेंबूर उपनगर में भीषण आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने रविवार को इस दुखद घटना की पुष्टि की। घटना सुबह करीब 5:15 बजे सिद्धार्थ कॉलोनी के प्लॉट नंबर 16 पर घटी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने जब आग देखी, तो तुरंत मुंबई फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि जब आग लगी, परिवार गहरी नींद में था और उसे संभलने का मौका नहीं मिला। इस हादसे में दो अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने परिवार को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे सफल नहीं हो पाए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक किराना दुकान से शुरू हुई और तेजी से ऊपर फैली, जहां गुप्ता परिवार रह रहा था। परिवार के सभी सदस्य दम घुटने से मारे गए।

इस भीषण हादसे के बाद दमकल की चार गाड़ियां और एक पानी का टैंकर मौके पर पहुंचे। बीएमसी और एमएफबी के वरिष्ठ अधिकारी आग बुझाने की कार्यवाही की निगरानी कर रहे थे।

सभी पीड़ितों को बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं।

इस घटना के पीछे किसी ज्वलनशील पदार्थ के होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग के वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है।

आईएएनएस की खबर