'मुझे पीटा गया, 7 दिन जेल का खाना खाया', अमित शाह ने असम में कांग्रेस सरकार के दौरान नजरबंदी को याद किया

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय असम और मिजोरम दौरे पर हैं। डेरगांव पहुंचने के बाद, वे 16 मार्च को कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे।

amit shah, India news, India news today, Today news, Google news, congress, Breaking news,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। Photograph: (X/Ani)

डेरगांवः असम के डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने छात्र जीवन का एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान जब वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और सात दिन तक जेल में रखा गया था। शाह ने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उन्हें शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी।

अमित शाह ने कहा, "असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा था। जब हितेश्वर सैकिया मुख्यमंत्री थे, तब हम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि असम की गालियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है। हितेश्वर सैकिया दो बार (1983 से 1985 और 1991 से 1996) तक असम के सीएम रहे। अमित शाह ने कहा, मैंने असम में 7 दिन तक जेल का खाना खाया। तब पूरे देश के लोग असम को बचाने आए थे। आज असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

असम में शांति बहाल, 10 हजार युवाओं ने छोड़ा हथियार

अमित शाह ने कांग्रेस पर असम में अशांति बनाए रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछले 10 वर्षों में 10,000 से अधिक युवाओं ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने असम में कभी शांति स्थापित नहीं होने दी, लेकिन अब राज्य में स्थायी शांति लौट रही है।"

शाह ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सराहना करते हुए कहा, "लचित बरफुकन ने मुगलों के खिलाफ असम की विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले उनका नाम केवल असम तक सीमित था, लेकिन आज उनकी जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है और यह छात्रों को प्रेरित कर रही है।"

असम में बढ़ी सजा की दर

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि असम में दोषसिद्धि दर (Conviction Rate) तीन साल में 5% से बढ़कर 25% हो गई है, और जल्द ही यह राष्ट्रीय औसत को पार कर जाएगी। उन्होंने असम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें हाल ही में आयोजित व्यापार सम्मेलन से प्रस्तावित 5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी शामिल है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट पुलिसिंग की सोच को आगे बढ़ाते हुए लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में हथियार सिमुलेटर (Weapon Simulator) की सुविधा होगी, जिससे बिना किसी जोखिम और अतिरिक्त खर्च के पुलिस बलों को वास्तविक युद्ध जैसी परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

असम और मिजोरम के दौरे पर अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय असम और मिजोरम दौरे पर हैं। डेरगांव पहुंचने के बाद, वे 16 मार्च को कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फ्वथार क्षेत्र में आयोजित हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article