जम्मू-कश्मीर : बारामूला से तीन आतंकवादी गिरफ्तार

इस घटना के बारे में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थे।

एडिट
Indian Security Forces In J & K

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः IANS)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का प्रयास किया है।

इस घटना के बारे में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी आतंकी गतिविधियों में सक्रिय थे। हाल ही में इन्होंने पट्टन इलाके में सेना के एक शिविर को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद इन आतंकवादियों को पकड़ने में सफलता मिली। जांच के दौरान पाया गया कि ये तीनों आतंकी सेना के शिविर पर हमले में शामिल थे।

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस और सुरक्षाबलों का कहना है कि इन आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article