15 हजार भारतीयों को इजराइल में मिलेगा रोजगार! राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने क्या कहा है?

एनएसडीसी का कहना है कि अब पॉपुलेशन, इमीग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) ने चार विशेष जॉब रोल्स- फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग और सेरेमिक टाइलिंग के लिए यह अनुरोध किया है।

एडिट
15 thousand Indians will get employment in Israel salary will be two lakhs

15 हजार भारतीयों को इजराइल में मिलेगा रोजगार, दो लाख होगा वेतन (फाइल फोटो- IANS)

नई दिल्ली: करीब 15,000 भारतीयों को इजराइल में नौकरियां मिलेंगी। इन लोगों को वहां करीब दो लाख रुपए वेतन व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इजराइल ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर के ल‍िए 10 हजार निर्माण श्रमिकों और पांच हजार देखभालकर्ताओं के लिए भारत से संपर्क किया है। पिछले साल भी इजराइल द्वारा इसी तरह का अनुरोध किया गया था।

पहले राउंड में 10,349 उम्मीदवारों को चुना गया है

'केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय' के अंतर्गत आने वाले 'राष्ट्रीय कौशल विकास निगम' (एनएसडीसी) के मुताबिक इजराइल में निर्माण श्रमिकों की भर्ती के पहले राउंड में 16,832 उम्मीदवारों ने कौशल टेस्ट दिया है। इनमें से 10,349 को चुना गया है। बताया गया है कि चुने गए उम्मीदवारों को 1.92 लाख प्रति माह वेतन और मेडिकल इंश्योरेंस, भोजन एवं आवास सुविधाएं मिल रही हैं। इन उम्मीदवारों को प्रति माह 16,515 रुपए का बोनस भी मिलेगा।

अब इन चार विशेष जॉब रोल्स के लिए किया गया है अनुरोध

एनएसडीसी का कहना है कि अब इजराइल के पॉपुलेशन, इमीग्रेशन एंड बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) ने चार विशेष जॉब रोल्स- फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग और सेरेमिक टाइलिंग के लिए यह अनुरोध किया है। पीआईबीए की टीम आगामी सप्ताह में उम्मीदवारों के चुनाव के लिए भारत का दौरा करेगी। ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जो कौशल संबंधी मानकों एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

निर्माण श्रमिकों के लिए भर्ती अभियान का यह दूसरा राउंड महाराष्ट्र में होगा। इसके अलावा इजराइल को अपनी हेल्थकेयर सेवाओं में सुधार लाने के लिए पांच हजार देखभालकर्ताओं की आवश्यकता है।

कम से कम दसवीं पास उम्मीदवार जिनके पास मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान की ओर से जारी सर्टिफिकेट हो, जिन्होंने केयरगिविंग कोर्स पूरा किया हो और कम से कम 990 घंटे का ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या है जी2जी समझौता?

दरअसल, प‍िछले साल नवंबर में जी2जी (सरकार-से-सरकार) समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने सभी राज्यों से भर्ती के लिए संपर्क किया है।

भर्ती का पहला राउंड उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में हुआ था। मई 2023 में भारत और इजराइल द्वारा भारतीयों के अस्थायी रोजगार पर फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किए जाने के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

जी2जी के माध्यम से जाने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए प्रस्थान से पहले ओरिएंटेशन प्रशिक्षण पाना अनिवार्य है। इसमें एक मैनुअल शामिल है। इसके द्वारा उम्मीदवारों को इजराइली संस्कृति, जीवन के तौर तरीके और वहां के नए घर के बारे में जानने-समझने का मौका मिलता है।

एनएसडीसी के मुताबिक यह कदम भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। एनएसडीसी ने इस अधिदेश के माध्यम से प्रतिभाशाली एवं कुशल उम्मीदवार तैयार किए हैं, उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है।

एनएसडीसी ग्लोबल साउथ के लिए तकनीकी एडवाइजरी जारी करता है तथा अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ ज्ञान के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण को सुगम बनाता है।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article