जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं। लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह के अनुसार, यात्रियों से भरी बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी जब गाड़ी ने अपना नियंत्रण खोद दिया था और लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के एक पुलिया से जाकर टकरा गई थी।

घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण कुछ घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में भी रेफर किया गया है। हादसे के बाद जयपुर-बीकानेर हाइवे पर लंबा जाम हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत का काम शुरू किया है। हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख जताया है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर शोक जताया है।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने भी अस्पताल का दौरा किया है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सीकर हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही हो गई है मौत

सीकर के एसके हॉस्पिटल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि 12 में से पांच लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

हादसे में बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से बर्बाद हो गया था और चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे में शामिल मृतकों के परिवार वालाों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख के मुआवजे का ऐलान हुआ है। घायलों को 50 हजार की मदद की घोषणा की गई है।

सीकर हादसे पर भजन लाल शर्मा ने क्या कहा है

हादसे को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ओम शांति।"

वहीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे की खबर में कई लोगों की हुई असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें। इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"