प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (AI image)
नई दिल्ली: सरकार ने 2014 से अब तक देश में लगभग 12 फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद किया है। यह घोषणा शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची है और राज्यों से इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।
फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है, इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, 'कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का विषय है।'
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के के मुख्य सचिवों को 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि खुद को 'विश्वविद्यालय' के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करने, डिग्री देने, अपने नाम के साथ 'विश्वविद्यालय' शब्द का उपयोग कर छात्रों को धोखा देने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि इन्हीं निर्देशों के परिणामस्वरूप 2014 से 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए गए हैं। सरकार ने सांसदों से अनुरोध किया कि अगर उनके राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य ऐसे फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं, तो वे इसकी भी जानकारी दे सकते हैं।
21 फर्जी विश्वविद्यालय में से 8 दिल्ली में!
मंत्री ने कहा कि सरकार ने कई स्वयंभू संस्थानों और विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और फर्जी डिग्री प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ या चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सभी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक की गई है। यह भी बताया गया कि 21 'फर्जी विश्वविद्यालयों' में से लगभग आठ दिल्ली में संचालित हो रहे थे।