पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी 
नई  दिल्ली: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

11 साल पहले दिल्ली थी साफ, 'आप-दा' के आने के बाद हालात बदले
अनुराग ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 11 साल पहले दिल्ली साफ-सुथरी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली की स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा, "पिछले 11 सालों में दिल्ली की दुर्गति और विनाश का काम आम आदमी पार्टी ने किया है।"

मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले का आरोप
ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर मनी लॉन्ड्रिंग और शराब नीति को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "कैग रिपोर्ट में नई शराब नीति में करीब 2,000 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है, लेकिन न तो इसे विधानसभा में पेश किया गया और न ही जनता के सामने कोई जवाब दिया गया।" ठाकुर ने सवाल किया कि केजरीवाल जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं और क्यों संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

दिल्ली में गंदगी और प्रदूषण का आरोप
भा.ज.पा. सांसद ने आगे आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाया, शराब घोटाले किए और स्कूलों की जगह मदिरालय बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "दिल्ली में कूड़ों का अंबार लगाया गया, यमुना को साफ करने की बजाय और ज्यादा प्रदूषित किया गया। 11 साल पहले दिल्ली साफ थी, लेकिन 'आप-दा' के आने के बाद दिल्ली का बुरा हाल हुआ है।"

भा.ज.पा. की डबल इंजन सरकार पर जोर
अनुराग ठाकुर ने जनता से अपील की कि दिल्ली को नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त और यमुना जी को साफ करने के लिए भा.ज.पा. की डबल इंजन सरकार को समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भा.ज.पा. का संकल्प पत्र दिल्ली में लागू किया जाएगा और लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिलेगा जो आम जनता के लिए फायदेमंद होंगी।"

दिल्ली के आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की वर्तमान स्थिति को लेकर आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और आगामी चुनावों में भाजपा की डबल इंजन सरकार को जीतने की अपील की है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)