Thursday, October 16, 2025
Homeमनोरंजनदूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज; प्रियंका, मलाइका और विद्या ने दी...

दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज; प्रियंका, मलाइका और विद्या ने दी शुभकामनाएं

मुंबई: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन दूसरी बार माता पिता बने हैं। उन्होंने अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर इलियाना ने अपने दूसरे बेटे का नाम, चेहरा और उसके बारे में अन्य डिटेल्स शेयर की है। पोस्ट में इलियाना ने अपने बेटे कीनू राफे डोलन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ह्वाइट ड्रेस पहने हुए सो रहे हैं। 

दूसरी बार मां बनी इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दूसरे बेटे की पैदाइश की जानकारी दी। एक मोनोक्रोम पिक्चर के साथ बेटे का नाम भी बताया। प्रशंसकों और फिल्म जगत के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था, “मिलिए नन्हे ‘कीयनू राफे डोलन’ से।” अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हम बेहद खुश हैं।”

इलियाना को दूसरी बार मां बनने की बधाई देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बधाई हो, सुंदरी,” जिसके बाद अथिया ने लिखा, “मुबारक हो, आई लव यू।” वहीं, विद्या बालन ने कमेंट किया, “बधाई हो और भगवान आप सभी का भला करे।”

मलाइका अरोड़ा ने दी बधाई 

मलाइका अरोड़ा ने कमेंट सेक्शन में “बधाई हो” के साथ दो हार्ट इमोजी शेयर किए। सोफी चौधरी ने लिखा, “बधाई हो डार्लिंग, आपको और बच्चे को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।” अभिनेत्री ने इस साल फरवरी में एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी दूसरी प्रेग्रेंसी की जानकारी दी थी। इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में पॉपकॉर्न स्नैक्स और एंटासिड चू के पैकेट की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं।”

इलियाना डिक्रूज की एक रील सामने आई थी, जिसमें उनके पति माइकल डोलन और बेटे कोआ फीनिक्स डोलन दिख रहे थे।

इलियाना डिक्रूज ने 2023 में की थी शादी 

एक्ट्रेस ने माइकल से साल 2023 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। अप्रैल 2023 में उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”जल्द आ रहा है। तुमसे मिलने का इंतजार नहीं हो रहा, मेरे प्यारे बच्चे।” इसके बाद अगस्त 2023 में, उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय… जन्म 1 अगस्त 2023… बयां नहीं कर सकते कि हम अपने प्यारे बेटे से कितना प्यार करते हैं। हमारा दिल खुशी से भर गया है।”

इलियाना ने हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल सिनेमा में काम किया है। उन्होंने 2006 में तेलुगू फिल्म ‘देवदासू’ से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें साउथ में फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। उन्होंने 2012 में अनुराग बसु की ‘बर्फी’ में काम किया, जिसमें रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब सराही गई। वो बाद में ‘रुस्तम’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

 

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा