Homeमनोरंजनइलैयाराजा ने ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्माताओं को भेजा कानूनी नोटिस, 5...

इलैयाराजा ने ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्माताओं को भेजा कानूनी नोटिस, 5 करोड़ मुआवजे की मांग, क्या है मामला?

चेन्नईः मशहूर भारतीय संगीतकार इलैयाराजा ने अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस ‘गुड बैड अग्ली’ को कानूनी नोटिस भेजा है। 

अजीत कुमार की एक्शन एंटरटेनर ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस पर इलैयाराजा ने बिना अनुमति के फिल्म में उनके गीतों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। नोटिस में उन्होंने माफी मांगने के साथ ही पांच करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है। उन्होंने फिल्म में अपनी गीतों के विकृत वर्जन को भी हटाने की मांग की है।

बिना अनुमति तीन गानों के इस्तेमाल का मामला

इलैयाराजा के वकील सरवनन अन्नादुरई ने इस मुद्दे पर एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “हमने इस फिल्म को बनाने वाले मैत्री मूवी मेकर्स को नोटिस भेजा है। उन्होंने अपनी फिल्म में संगीत निर्देशक इलैयाराजा के तीन गाने – ‘ओथा रुबाई थारेन’, ‘इलमाई इधो इधो’ और ‘एन जोड़ी मंजा कुर्वी’ का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के किया है। इसलिए, हमने उनसे मुआवजा देने को कहा है।”

नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वकील ने कहा, “हमारा कॉपीराइट अधिनियम इस बात को लेकर स्पष्ट है कि रचनाकारों के अधिकारों की रक्षा की जाती है। यह स्पष्ट है कि किसी को भी इन अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। कानून यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी संस्था द्वारा रचनाकारों के अधिकारों का उल्लंघन न किया जाए, जो ऐसा करके लाभ कमाना चाहते हैं। इन कानूनों के आधार पर ही हमने अब प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा है।”

पांच करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

वकील ने आगे कहा, “एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इन गानों का इस्तेमाल उस तरह से नहीं किया गया है, जैसा कि वे बनाए गए थे। उन्हें विकृत किया गया है। जब किसी निर्माता के काम को विकृत किया जाता है, तो निर्माता को उस विकृति पर सवाल उठाने का अधिकार है। कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि विकृति की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

वकील ने बताया कि उन्होंने दो बड़ी वजहों से प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा। उन्होंने कहा कि पहला कारण यह था कि निर्माताओं ने बिना अनुमति के इलैयाराजा के कॉपीराइट वाले गानों का इस्तेमाल किया था और दूसरा उन्होंने उनके काम को विकृत किया।

वकील ने कहा कि उन्होंने पांच करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और यह भी मांग की है कि फिल्म से विकृत वर्जन हटा दिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने निर्माताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

 

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version