Wednesday, November 19, 2025
Homeखेलकूदभारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी; एक ग्रुप में...

भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी; एक ग्रुप में नहीं हैं दोनों टीमें

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का यह लगातार दूसरा संस्करण होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप चरण में आमने-सामने नहीं होंगे। इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ICC अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के मैचों के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है और 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान 16 टीमें 41 मैचों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का यह लगातार दूसरा संस्करण होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान ग्रुप चरण में आमने-सामने नहीं होंगे। इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।

टूर्नामेंट के प्रारूप में चार-चार टीमों के चार ग्रुप में शामिल किया गया हैं। इसके बाद सुपर सिक्स चरण, सेमीफाइनल और हरारे में खिताबी मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के पहले दिन पिछली उपविजेता भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगी। जबकि मेजबान जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होगा। इसके अलावा तंजानिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी।

पांच जगहों पर खेले जाएंगे सभी मैच

जारी किए गए शड्यूल के अनुसार सभी मैच पाँच स्थानों पर खेले जाएँगे। ये जगह हैं- ज़िम्बाब्वे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब और क्वींस स्पोर्ट्स क्लब। इसके अलावा नामीबिया में नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल। सभी तीन नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व दिन निर्धारित किए गए हैं।

टूर्नामेंट का ग्रुप चरण उभरते हुए और स्थापित क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिश्रण को बराबर अवसर प्रदान करने के लिहाज से तैयार किया गया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम विंडहोक में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। 2024 के संस्करण में प्रदर्शन के आधार पर दस टीमें स्वतः ही क्वालीफाई कर गईं थी। मेजबानी की वजह से जिम्बाब्वे भी इसमें खेल रहा है। इसके अलावा पाँच अतिरिक्त टीमों ने क्वालीफाइंग मैचों माध्यम से अपना स्थान बनाया है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप: किस ग्रुप में कौन सी टीम

ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की गत विजेता टीम है, जिसने फाइनल में भारत को हराकर 2024 में अपना चौथा खिताब जीता। दूसरी ओर, भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाँच खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है। दोनों टीमें 8 जनवरी को जिम्बाब्वे पहुँचेंगी और 9 से 14 जनवरी तक अपने अभ्यास मैच खेलेंगी। ग्रुप ए में भारत के साथ 2020 का चैंपियन बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड शामिल हैं।

ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीम है। ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका को रखा गया है। ग्रुप-डी में तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

गुरुवार, 15 जनवरी

अमेरिका बनाम भारत- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड- ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज- एचपी ओवल नामीबिया

शुक्रवार, 16 जनवरी

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड- नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण- अफ्रीका एचपी ओवल नामीबिया

शनिवार, 17 जनवरी

भारत बनाम बांग्लादेश- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
जापान बनाम श्रीलंका- नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड

रविवार, 18 जनवरी

न्यूजीलैंड बनाम अमेरिका- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे- ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान- एचपी ओवल नामिबिया

सोमवार, 19 जनवरी

पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड- ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
श्रीलंका बनाम आयरलैंड- नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड
दक्षिण अफ्रीका बनाम- तंजानिया एचपी ओवल नामीबिया

मंगलवार, 20 जनवरी

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड

बुधवार, 21 जनवरी

इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
अफगानिस्तान बनाम तंजानिया एचपी ओवल नामीबिया

गुरुवार, 22 जनवरी

जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
आयरलैंड बनाम जापान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका एचपी ओवल नामीबिया

शुक्रवार, 23 जनवरी

बांग्लादेश बनाम अमेरिका ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड

शनिवार, 24 जनवरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
A4 बनाम D4 एचपी ओवल नामीबिया

रविवार, 25 जनवरी

S6 AD A1 बनाम D3 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड
S6 AD D2 बनाम A3 HP ओवल नामीबिया

सोमवार, 26 जनवरी

B4 बनाम C4 हरारे स्पोर्ट्स क्लब
S6 BC C1 बनाम B2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
S6 AD D1 बनाम A2 नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड

मंगलवार, 27 जनवरी

S6 BC C2 बनाम B3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब
S6 BC C3 बनाम B1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

बुधवार, 28 जनवरी

S6 AD A1 बनाम D2 हरारे स्पोर्ट्स क्लब

गुरुवार, 29 जनवरी

S6 AD D3 बनाम A2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

शुक्रवार, 30 जनवरी

S6 AD D1 बनाम A3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब
S6 BC B3 बनाम C1 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

शनिवार, 31 जनवरी

S6 BC B2 बनाम C3 हरारे स्पोर्ट्स क्लब

रविवार, 1 फरवरी

S6 BC B1 बनाम C2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

सोमवार, 2 फरवरी

कोई मैच नहीं

मंगलवार, 3 फरवरी

सेमीफाइनल 1 AD1 बनाम BC2 क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

बुधवार, 4 फरवरी

सेमीफाइनल 2 BC1 बनाम AD2 हरारे स्पोर्ट्स क्लब

रिजर्व डे (SF1) क्वींस स्पोर्ट्स क्लब

गुरुवार, 5 फरवरी

रिजर्व डे (SF 2) हरारे स्पोर्ट्स क्लब

शुक्रवार, 6 फरवरी

फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब

शनिवार, 7 फरवरी

रिजर्व डे (फाइनल) हरारे स्पोर्ट्स क्लब

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा