नई दिल्लीः इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (ACIO) ग्रेड- 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 258 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इसके लिए आवेदन 25 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 16 नवंबर तय की गई है। यह भर्ती टेक्निकल पदों के लिए है।
IB ACIO भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
IB ACIO टेक्निकल ग्रेड -II की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता GATE परीक्षा पास करना अनिवार्य है। वहीं, इलेक्ट्रानिक्स, या इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स या इंफोर्मेशन टेक्नालॉजी, या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी.ई. या बी. टेक की डिग्री अनिवार्य है।
वहीं, साइंस में इलेक्ट्रानिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा एमसीए वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें विस्तृत जानकारी दी गई है। ऐसे में इस भर्ती से संबंधित आवेदन करने के लिए अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
IB की इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इसके अलावा आयु में छूट संबंधी जानकारी आईबी द्वारा जारी की गई अधिसूचना में दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को इसे पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इस भर्ती हेतु अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। कंप्यूटर साइंस ऐंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए 40 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 24 पद और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं।
वहीं, एससी वर्ग के लिए 13 और एसटी वर्ग के लिए 6 पद आरक्षित किए गए हैं।
इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन के पदों के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 74 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 44 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 14 पद, एससी वर्ग के लिए 24 और एसटी वर्ग के लिए 12 पद आरक्षित किए गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
इसके भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
वहीं, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए भी यह शुल्क 100 रुपये ही रखा गया है।
आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यम से जमा कर सकते हैं।
ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एक शानदार अवसर है। अगर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/96338/Index.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

