Sunday, November 2, 2025
Homeविश्वहंटिंगडन के पास लंदन जा रही ट्रेन में सामूहिक चाकूबाजी, 10 घायलों...

हंटिंगडन के पास लंदन जा रही ट्रेन में सामूहिक चाकूबाजी, 10 घायलों में से 9 की हालत गंभीर

यह हमला उस समय हुआ जब डॉनकास्टर से लंदन जाने वाली किंग्स क्रॉस ट्रेन लंदन से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर में हंटिंगडन की ओर दक्षिण की ओर जा रही थी।

हंटिंगडन: शनिवार शाम ब्रिटेन में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब डॉनकास्टर से लंदन जा रही ट्रेन में सामूहिक चाकूबाजी की वारदात हुई। इस हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ब्रिटिश पुलिस ने इसे बड़ा हादसा बताया है। जांच में आतंकवाद-रोधी इकाई मदद कर रही है।

यह हमला उस समय हुआ जब डॉनकास्टर से लंदन जाने वाली किंग्स क्रॉस ट्रेन लंदन से लगभग 120 किलोमीटर उत्तर में हंटिंगडन की ओर दक्षिण की ओर जा रही थी। रॉयटर्स के अनुसार, हमले के तुरंत बाद सशस्त्र पुलिस और कई एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया। ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) ने बताया कि दो संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने घटना को भयानक बताया है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा- हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुई यह भयावह घटना अत्यंत चिंताजनक है। मैं इस हमले से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हूँ, और आपातकालीन सेवाओं ने जिस तत्परता से जवाब दिया है, उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को पुलिस की सलाह का पालन करना चाहिए।उन्होंने लोगों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

घटना कैसे हुई ?

पुलिस के मुताबिक, शाम 7:39 बजे ट्रेन से कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली। हंटिंगडन स्टेशन पर पहुंचने के बाद सशस्त्र अधिकारियों ने ट्रेन को घेर लिया और संदिग्धों को पकड़ लिया। कुछ यात्रियों ने बताया कि एक व्यक्ति बड़े चाकू के साथ देखा गया और हर तरफ खून बिखरा था। कुछ लोग डरकर बाथरूम में छिप गए, जबकि कई यात्री भगदड़ में घायल हुए।

एक चश्मदीद ने द टाइम्स को बताया कि पुलिस ने ट्रेन रुकने के बाद हमलावर को टेसर गन से काबू किया। सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में सशस्त्र अधिकारी ट्रेन में घुसते और यात्रियों को निकालते नजर आए।

पूर्वी इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि उसने बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया अभियान चलाया, जिसमें हवाई एम्बुलेंस और कई आपातकर्मी शामिल थे। लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों से रेलवे लाइनें बंद कर दी गईं, जिससे पूरे पूर्वी इंग्लैंड में यातायात प्रभावित हुआ।

कैम्ब्रिजशायर और पीटरबरो के मेयर पॉल ब्रिस्टो ने इस घटना को भयानक बताया और कहा कि उनके विचार और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं।

ब्रिटेन में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं

ब्रिटेन में बंदूकों पर सख्त कानूनों के बावजूद चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2011 से इंग्लैंड और वेल्स में नाइफ क्राइम में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है। प्रधानमंत्री स्टार्मर की लेबर सरकार ने इसे राष्ट्रीय संकट बताया है और अगले दशक में चाकूबाजी की घटनाओं को आधा करने का लक्ष्य रखा है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक साल में 60,000 से ज्यादा धारदार हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि चाकू से हुई हत्याओं में 18 प्रतिशत की कमी आई है।

हाल के महीनों में यह तीसरी बड़ी चाकूबाजी की घटना है। अक्टूबर की शुरुआत में मैनचेस्टर के एक यहूदी आराधनालय में हमला हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी, और कुछ दिन पहले लंदन में दिनदहाड़े हुई एक चाकूबाजी में एक व्यक्ति मारा गया था।

फिलहाल, हंटिंगडन स्टेशन पर रुकी ट्रेन को अपराध स्थल घोषित कर दिया गया है और पुलिस ने कहा है कि जांच में समय लग सकता है। शुरुआती स्तर पर किसी आतंकी मकसद की पुष्टि नहीं की गई है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा