नई दिल्ली: ब्लूटूथ एसआईजी ने ब्लूटूथ 6.0 को सपोर्ट करने वाली फीचरों को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही यह आने वाले डिवाइसों में देखने को मिल सकता है। दो महीने पहले ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (एसआईजी) द्वारा इसकी नए अपडेट की जानकारी दी गई थी जो मौजूदा वर्जन 5.4 का नया अपडेट होगा।
ब्लूटूथ के इस अपडेट में ग्रुप कई नए एडवांस फीचर लॉन्च करने जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा “ब्लूटूथ चैनल साउंडिंग” की हो रही है। इस फीचर के जरिए एक डिवाइस दूसरे डिवाइस को बहुत ही आसानी से और बिना किसी रुकावट के बेहतर तरीके से कनेक्ट कर सकती है।
यही नहीं ब्लूटूथ 6.0 को डिजीटल कीज के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नए ब्लूटूथ अपडेट में डिवाइस कम बिजली की खपत करेंगे।
बता दें कि ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप एक गैर-लाभकारी संगठन है जो ब्लूटूथ मानकों को विकसित करने और निर्माताओं को टेक्नोलॉजी और ट्रेडमार्क के लाइसेंस देने का काम करता है। संगठन द्वारा ब्लूटूथ के अपडेट जारी किए जाते है।
ब्लूटूथ को पहली बार साल 1998 में रिलीज किया गया था जिसका ग्रुप द्वारा समय समय पर अपडेट जारी किया जाता है। साल 2016 में ब्लूटूथ 5.0 का बड़ा अपडेट आया था। इसके आठ साल बाद ब्लूटूथ 6.0 का नया अपडेट जारी हुआ है।
ब्लूटूथ 6.0 के 6 नए फीचर
ब्लूटूथ 6.0 का पहला नया फीचर “चैनल साउंडिंग” है जिसमें दो ब्लूटूथ 6.0 डिवाइसों को एक दूसरे को खोजने और उनसे कनेक्ट करने को काफी आसान बना देता है। पहले वाले वर्जनों में डिवाइसों के सही से कनेक्ट नहीं हो पाने जैसी समस्या देखने को मिलती थी जिसे नए अपडेट में दूर करने का दावा किया जा रहा है।
“चैनल साउंडिंग” के जरिए खोए हुए चीजों का भी पता लगाना पहले से और आसान हो जाएगा। इस फीचर से एपल के फाइंड माई नेटवर्क या गूगल के फाइंड माई डिवाइस के जरिए खोए हुए चीजों को खोजने में काफी मदद मिलेगी। इसके नए अपडेट से खोए हुए चीजों की काफी सटीक ट्रैकिंग भी संभव हो पाएगी।
ब्लूटूथ 6.0 का यह नया अपडेट कार, ऑटो गेराज या फिर डोर अनलॉक और अन्य चीजों में इस्तेमाल होने वाले डिजीटल कीज को और अधिक सुरक्षित बना देगी।
इसकी नए अपडेट में “मॉनिटरिंग एडवरटाइजर्स” जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है जो डिवाइसों को अन्य ब्लूटूथ-सक्षम डिवाइसों के कनेक्ट होने और सीमा से बाहर जाने पर उसकी सटीक जानकारी देगी। नया अपडेट आसपास में मौजूद अन्य डिवाइसों के गैर जरूरी स्कैनिंग को रोकता है जिससे डिवाइस का बैटरी बैकअप बढ़ता है।
ब्लूटूथ 6.0 में नया “निर्णय-आधारित विज्ञापन वाले फिल्टर” को जोड़ा गया है जिससे केवल मेन चैनलों की ही निगरानी की जाएगी और दूसरे चैनलों की स्कैनिंग को रोका जाएगा। इससे डिवाइसों का बैटरी बैकअप बढ़ेगा और उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।
गेम खेलने वाले गेमरों और वीडियो कॉल या ऑनलाइन मीटिंग के लिए वायरलेस एक्सेसरीज का उपयोग करने वाले लोगों के लिए नया अपडेटा काफी मददगार साबित हो सकता है। ब्लूटूथ 6.0 में आइसोक्रोनस एडेप्टेशन लेयर (ISOAL) एन्हांसमेंट को भी जोड़ा गया है।
इस फीचर के कारण छोटे लिंक-लेयर्ड पैकेट में बड़े डेटा को ट्रांसफर करना पहले से आसान हो जाएगा जिससे रियल टाइम एप्स के इस्तेमाल का अनुभव बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें: ‘डिजिटल अरेस्ट’ के सामने आए स्कैम के बीच ईडी के हत्थे चढ़ा 8 सदस्यीय गिरोह
कब तक बाजार में आ सकता है ब्लूटूथ 6.0
ब्लूटूथ 6.0 कब से उपलब्ध होगा, इसकी सटीक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि इसके व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कई महीने लग सकते हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइसों में ब्लूटूथ 6.0 साल 2025 से उपलब्ध होना शुरू हो सकता है।
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 एलीट पहले स्मार्टफोन चिप्स है जिसमें ब्लूटूथ 6.0 सपोर्ट करता है। हाल ही में लॉन्च हुए कुछ फोन जैसे वनप्लस 13 और iQOO 13 अभी भी ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट कर रहे हैं। दावा है कि अगले साल आने वाले फोन में ब्लूटूथ 6.0 कनेक्टिविटी मौजूद हो सकती है।
वहीं अगर बात करें एप्पल के आईफोन की तो आईफोन 16 के नए मॉडल में ब्लूटूथ 5.3 है जबकि आने वाले आईफोन 17 और अन्य मॉडल में ब्लूटूथ 6.0 के जुड़े होने की संभावाना है। दो साल बाद बाजार में आने वाले ईयरबड्स, फिटनेस ट्रैकर्स और ट्रैकिंग डिवाइसों में ब्लूटूथ 6.0 उपलब्ध हो सकते हैं।