Friday, October 17, 2025
Homeमनोरंजनहाउस अरेस्ट शो को लेकर विवादों में फंसे एजाज खान रेप केस...

हाउस अरेस्ट शो को लेकर विवादों में फंसे एजाज खान रेप केस के बाद हुए लापता, फोन भी आ रहा बंद

मुंबई: अभिनेता और वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ के होस्ट एजाज खान के खिलाफ एक महिला अभिनेत्री द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं। मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक, एजाज खान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद है और वह अपने निवास स्थान पर भी नहीं मिला।

इस बीच, एक और विवाद में फंसे एजाज खान और ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप के मालिक को ‘हाउस अरेस्ट’ शो में अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में समन जारी किया गया है। सोमवार को अंबोली पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है।

2 मई को भी भेजा गया था समन

इससे पहले, 2 मई को भी एजाज खान को समन भेजा गया था। बढ़ते विरोध को देखते हुए उल्लू ऐप ने शो के विवादित एपिसोड्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने पुष्टि की कि ऐप को शो हटाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि और शिकायतें मिलती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन जारी कर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने को कहा है। यह कार्रवाई बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर हुई है।

इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। रूपाली चाकणकर ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर ‘हाउस अरेस्ट’ के प्रसारण पर रोक लगाने की अपील की है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा