ओडिशा: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर चेतावनी जारी की है जिसके इसी हफ्ते ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है।
आईएमीड ने कहा है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना ‘कम दबाव का क्षेत्र’ चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इस कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
तूफान की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है। विभाग ने बताया है कि देश के अन्य राज्यों के मौसम में भी बदलाव हो सकता है और कई जगहों पर तेज बारिश का भी अनुमान लगाया गया है।
आईएमडी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाके, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पर्यटकों और तट के नजदीक रहने वाले को भी अलर्ट किया गया है। तूफान के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकारी उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित कर इस से निपटने की तैयारियों में लगे हुए हैं।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कितना खतरनाक हो सकता है चक्रवात
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को यह नाम सऊदी अरब से मिला है जिसका मतलब “उदारता” या “इनाम” होता है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए एक “गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल सकता है।
इसके चलते 23 और 24 अक्टूबर को ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में 30 सेमी से भी अधिक वर्षा की आंशका है।
हालांकि यह तूफान कहां लैंडफॉल करेगा, इसकी अभी सही से पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन प्रमुख मौसम मॉडल जैसे आईएमडी, जीएफएस और ईसीएमडब्लूएफ इस बात की आशंका जता रहे हैं यह ओडिशा की राजधानी पुरी में लैंडफॉल कर सकता है।
#CycloneDana to cross north Odisha and West Bengal coasts between #Puri & #Sagar island during night of 24th and early morning of 25th October: #IMD
“The Low Pressure Area over the Eastcentral Bay of Bengal and adjoining north Andaman Sea moved west-northwestwards and lay as… pic.twitter.com/IxHQHteAoy
— Argus News (@ArgusNews_in) October 21, 2024
विभाग की चेतावनी के बाद ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजाम, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति को अलर्ट जारी किया गया है।
केवल ओडिशा ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनापुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग ने कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में 23 से 24 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की भविष्वाणी की है।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है
तूफान को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने कहा है कि चक्रवात के दौरान उनकी मुख्य प्राथमिकता शून्य हताहत को सुनिश्चित करना है। रविवार को ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।
तूफान को देखते हुए संभावित प्रभावित और तटीय इलाकों से जल्द से जल्द निकासी की जा रही है और जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। हालात बेकाबू न हो जाए इसलिए प्रशासन द्वारा भारी मशीनरी के ऑपरेटरों सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को भी तैनात किया जा रहा है।
राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ), और अग्निशमन सेवाओं से जुड़े लोगों को तैयार रहने को कहा गया है।
#WATCH | Odisha: On preparedness for Cyclone ‘Dana’, Special Relief Commissioner, Deoranjan Kumar Singh says, “As of today, as per the report received from the IMD, there is a circulation form over Bay of Bengal near Andaman and Nicobar island. In the next 12 hours is likely to… pic.twitter.com/gLEAE99rLN
— ANI (@ANI) October 20, 2024
स्थानीय अधिकारी तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए जनरेटर, ईंधन और पानी की आपूर्ति सुरक्षित कर रहे हैं। संभावित प्रभावित इलाकों से निकासी को लेकर नीलू महापात्र ने कहा है कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से दिन में लोगों को निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित कैंप में भेजा जा रहा है।
हालांकि इस हफ्ते के अंत में यह तूफान आ सकता है, लेकिन अभी से इसके द्वारा किए गए नुकसान का आकलन लगाना जल्दीबाजी होगी। लेकिन अधिकारी इस बात की भारी आशंका जता रहे हैं कि इससे हजारों लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो सकते हैं।