तेल अवीव/तेहरानः इजराइल ने गाजा और लेबनान पर शनिवार बड़ा हवाई हमला किया। इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने इस हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट ऑपरेशंस के प्रमुख जैफर खादेर फाओर को मार गिराने का दावा किया है। यह हमला लेबनान के जोवाइया गांव में हुआ, जिससे इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच टकराव और भी गहरा हो गया है।
हिजबुल्लाह के कमांडरों की मौत
आईडीएफ के अनुसार, फाओर ने पिछले वर्ष (8 अक्टूबर) इजराइल पर हमले शुरू किए थे, जिनमें इजराइली नागरिकों और सैनिकों पर कई हमले शामिल थे। इसमें 12 बच्चों और किशोरों की जान गई थी। इसके अलावा आईडीएफ ने अक्टूबर में इजराइल की ओर 400 से अधिक प्रोजेक्टाइल दागने के लिए जिम्मेदार दो हिजबुल्लाह कमांडरों को भी मार गिराया। यह कार्रवाई टायर के क्षेत्र में हुई, जिसमें आईडीएफ ने कल तटीय इलाके में एक हमले के दौरान दोनों आतंकवादियों को निशाना बनाया।
मारे गए कमांडरों में मूसा इज अल-दीन और हसन मजीद दाइब शामिल हैं। मूसा तटीय क्षेत्र में हिजबुल्लाह की सेना का प्रमुख कमांडर था। वहीं, हसन तटीय क्षेत्र में हिजबुल्लाह का तोपखाना कमांडर था। उसने गुरुवार को हाइफा खाड़ी की ओर प्रोजेक्टाइल दागे थे, जिससे इजराइल में खलबली मच गई थी।
हिजबुल्लाह ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके साथ ही, इजराइली वायुसेना ने लेबनान और सीरिया के बीच अल-का जोसिये सीमा को भी निशाना बनाया, जिससे वहां 10 मीटर लंबा और 4 मीटर गहरा गड्ढा हो गया। हमले के बाद यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
🔴 The Commander of the Hezbollah Nasser Unit’s Missiles and Rockets Array, Jaafar Khader Faour, was eliminated in the area of Jouaiyya in southern Lebanon.
Faour was responsible for multiple rocket attacks toward the Golan, including an attack that resulted in the deaths of… pic.twitter.com/rfXtG6qlBw
— Israel Defense Forces (@IDF) November 2, 2024
गाजा पट्टी में इजराइली हमले में 42 की मौत
उधर, इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में भी बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर पर शुक्रवार को किए गए हवाई और तोपों के हमले में कम से कम 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए।
इजराइली हमले में हमास का वरिष्ठ नेता मारा गया
वहीं एक विशेष ऑपरेशन में इजराइल ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो में राष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख इज अल-दीन कसाब के मारे जाने का भी दावा किया है। इजराइल ने बताया कि कसाब हमास और गाजा में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय और संबंधों को संभालता था। इसके अतिरिक्त वह गाजा के अन्य गुटों के साथ संगठन की सामरिक और सैन्य संबंधों को भी देखता था। उसके पास हमास की ओर से इजराइल के खिलाफ आतंकी हमलों के संचालन की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का अधिकार था।
🔴ELIMINATED: Izz al-Din Kassab, Head of National Relations in Hamas’ Political Bureau
Kassab was a member of Hamas’ political bureau and was responsible for national relations within the organization, overseeing the coordination and connection between Hamas and other terrorist… pic.twitter.com/yITeHUE5s2
— Israel Defense Forces (@IDF) November 1, 2024
गाजा ने हमले की निंदा की
गाजा सरकार ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इजराइली हमले जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है। गाजा स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक गाजा में 43,314 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजराइली सेना का कहना है कि ये हमले हमास के आतंकवादी ठिकानों और हथियारों को खत्म करने के लिए किए जा रहे हैं।
ईरान ने इजराइल, अमेरिका को दी चेतावनी
इजराइल के इन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने तेहरान में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल और अमेरिका को इन हमलों के लिए “कड़ा जवाब” मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान और रेजिस्टेंस फ्रंट पर किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और “दुश्मनों को ऐसा जवाब मिलेगा जो वे याद रखेंगे।” खामेनेई ने अमेरिका पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप भी लगाया और ईरानी जनता से वैश्विक अहंकार के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।
लेबनान और इजराइल के बीच गतिरोध
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच हाल के महीनों में सीमा पर तनाव तेज हुआ है। 8 अक्टूबर से लेकर अब तक लेबनान में इजराइली हमलों में 2,968 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,319 लोग घायल हो चुके हैं। सितंबर से ही इजराइल-हिजबुल्लाह सीमा पर जारी यह गतिरोध क्षेत्रीय टकराव की आशंका को और बढ़ा रहा है। गाजा में इजराइल और हमास का टकराव पहले से ही चल रहा है, ऐसे में इस नए संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल बना दिया है।