Homeभारतहरियाणाः महिला टीचर की मौत मामले में सीएम सैनी ने एसपी के...

हरियाणाः महिला टीचर की मौत मामले में सीएम सैनी ने एसपी के तबादले और 5 पुलिसकर्मियों के निलंबन के दिए आदेश

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक स्कूल की महिला शिक्षिका की मौत के संबंध में एसपी के तबादले और पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन का आदेश दिया है। यह मामला भिवानी जिले के एक स्कूल का है। 

13 अगस्त को भिवानी जिले के सिंघानी गांव के खेतों में प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा का गला कटा हुआ शव मिला था।  

परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया मना

शिक्षिका के परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना किया था जब तक हत्या के पीछे के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। 

मनीषा 11 अगस्त को अपने स्कूल से निकली थी और नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन की जानकारी के लिए गई थी। हालांकि, जब वह घर नहीं लौटी तो घरवालों  ने तलाश शुरू की और उसे मृत पाया गया। मनीषा के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसे शरीर पर जले के निशान थे। 

भिवानी पुलिस को शक है कि उसका अपहरण किया गया था और बाद में हत्या कर दी गई। परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर इस मामले में देर से शिकायत दर्ज करने का आरोप लगाया है। 

यह मामला तभी दर्ज किया गया जब पुलिस नर्सिंग कॉलेज गई और स्टाफ ने 13 अगस्त तक सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया। 

एसपी के तबादले का दिया आदेश

इसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने जिले के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के तबादले का आदेश दिया। इसके साथ ही 5 अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन का आदेश दिया। इनमें एसएचओ अशोक कुमार और एएसआई शकुंतला शामिल हैं। सीएम सैनी ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

सुमित कुमार को भिवानी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सीएम सैनी ने कहा कि कानून-व्यवस्था किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी और अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि वे सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।  

इस बीच भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धरमबीर सिंह पीड़ित परिवार से मिले हैं और पुलिस से हुई चूक को स्वीकार किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version