Homeविश्वशिरी बिबास का शव सौंपने के बाद हमास ने 6 बंधकों को...

शिरी बिबास का शव सौंपने के बाद हमास ने 6 बंधकों को रिहा किया, इजराइल ने 602 फिलिस्तीनी कैदियों को किया आजाद

यरुशलमः  इजराइली बंधक शिरी बिबास का शव सौंपने के बाद हमास ने शनिवार 6 बंधकों को रिहा किया। इनमें ताल शोहम, एवेरा मेंगिस्तु, एलिया कोहेन, ओमर शेम टोव, ओमर वेंकेर्ट और हिशाम अल-सईद शामिल हैं। इन सभी को रेड क्रॉस के माध्यम से इजरायली बलों को सौंपा गया। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने इनकी सुरक्षित वापसी की पुष्टि कर दी है।

हमास द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में शोहम और मेंगिस्तु को राफा में हमास के वाहनों से बाहर निकलते हुए देखा गया। दोनों बेहद कमजोर नजर आ रहे थे। आईडीएफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “3,812 दिनों के बाद एवेरा और 504 दिनों के बाद ताल घर आ गए।”

चार अन्य बंधकों – एलिया कोहेन, ओमर शेम टोव, ओमर वेंकेर्ट और हिशाम अल-सईद – को भी 22 फरवरी को ही रिहा किया गया। इन्हें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल और अन्य स्थानों से 7 अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था।

इजराइल ने बदले में 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया

इस बीच, इजराइल ने युद्ध विराम समझौते के तहत 602 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इनमें 445 गाजा निवासी शामिल हैं, जिन्हें इजराइली बलों ने युद्ध के दौरान हिरासत में लिया था।

नकाबपोश लड़ाकों की भीड़ के बीच हमास के सशस्त्र सदस्यों ने इन बंधकों को मंच पर लाकर हाथ हिलाने को कहा। ये सभी बंधक कमजोर और थके हुए नजर आ रहे थे। यह रिहाई उस 33 बंधकों के समूह का हिस्सा है, जिन्हें संघर्ष विराम के पहले चरण में रिहा किया जाना था। गाजा में अभी भी 60 से अधिक बंधक हैं, जिनमें से आधे से भी कम के जीवित होने की संभावना जताई जा रही है।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, इजराइल में, तेल अवीव के “बंधक चौक” में सैकड़ों लोग इस रिहाई को देखने के लिए जमा हुए थे। कुछ ने बिबास परिवार की तस्वीरों के नीचे कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शिरी बिबास की हत्या का खुलासा

इस संघर्ष विराम के दौरान बिबास परिवार का मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। हमास ने पहले गलत पहचान वाला शव सौंपा था, लेकिन शुक्रवार को उसने शिरी बिबास का सही शव इजराइल को सौंपा।

इजराइल की सेना का कहना है कि उनके खुफिया विश्लेषण और फोरेंसिक जांच से पता चला कि 10 महीने के कफीर बिबास और उनके 4 वर्षीय भाई एरियल की हत्या “निर्दयता से” की गई। इजराइली सेना का मानना है कि उनकी मां शिरी बिबास की भी हत्या उनके साथ ही कर दी गई।

हालांकि, हमास का दावा है कि बिबास परिवार की मौत इजरायली हवाई हमले में हुई थी। इस दावे का समर्थन “मुजाहिदीन ब्रिगेड्स” नामक एक समूह ने भी किया, जिसने कहा कि वे इस परिवार को पकड़कर रख रहे थे।

संघर्ष विराम और भविष्य की स्थिति

संघर्ष विराम के बावजूद इस युद्ध के स्थायी समाधान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। हमास यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह गाजा पर अपना नियंत्रण बनाए हुए है, जबकि इजराइल का सैन्य अभियान अब भी जारी है।

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजराइल के सैन्य अभियान में अब तक 48,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, और गाजा का बड़ा हिस्सा खंडहर में बदल चुका है।

अब दोनों पक्ष संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। मध्यस्थों का कहना है कि इस चरण में सभी बंधकों की रिहाई और इजराइली सैनिकों की गाजा से पूर्ण वापसी पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version