गुवाहाटीः टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 से भी अधिक साल पुरानी परंपरा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में बदल रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में करीब एक सदी से भी अधिक पुरानी परंपरा बदलेगी। दरअसल जब से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई तो पहले टॉस होता है फिर खेल शुरू होता है और इसके बाद लंच होता है तथा टी ब्रेक होता है।
22 नवंबर को होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में यह परंपरा बदलेगी जब लंच से पहले टी ब्रेक होगा। यह मुकाबला असम के बरसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यह परंपरा बदलने की वजह भारत के पूर्वोत्तर में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण बदली जाएगी।
बरसपारा स्टेडियम में बदलेगी पुरानी परंपरा
बरसपारा स्टेडियम में पहला सत्र 9 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक होगा। इसके बाद दोपहर का सत्र 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 20 मिनट तक चलेगा।
इसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा और फिर 2 बजे से खेल शुरू होगा। इस मुकाबले का अंतिम सत्र दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि इस परंपरा में बदलाव की वजह गुवाहाटी में सूर्यास्त का जल्दी हो जाना है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब समय लंच और टी के समय में बदलाव किया गया है क्योंकि इससे मैदान पर अतिरिक्त खेल समय मिलने में समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें – मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स का एनकाउंटर, अस्पताल में मौत; सभी बचाए गए
आमतौर पर भारत में टेस्ट मुकाबलों की शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे से होती है। 2 घंटे खेल के बाद साढ़े 11 बजे लंच होता है और 40 मिनट के ब्रेक के बाद 12 बजकर 10 मिनट पर मुकाबला शुरू होता है।
लंच के बाद दूसरा सत्र शुरू होता है और 2 बजकर 10 मिनट से ढाई बजे तक टी ब्रेक होता है। इसके बाद ढाई बजे से साढ़े 4 बजे तक दिन का आखिरी सत्र खेला जाता है। हालांकि, मैच अधिकारी प्रतिदिन 90 ओवर का खेल सुनिश्चित करने के लिए आधे घंटे का समय बढ़ा सकते हैं।
बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने लिया फैसला
बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सत्र के समय में बदलाव का फैसला किया है। बीसीसीआई ने गुवाहाटी में रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए भी यही व्यवस्था अपनाई है।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14-18 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में 22-26 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में टेस्ट के अलावा वनडे इंटरनेशनल और टी20 की सीरीज भी खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

