Homeभारतगुजरातः गंभीरा पुल हादसे में 27 दिन बाद हटाया गया टैंकर, मृतकों...

गुजरातः गंभीरा पुल हादसे में 27 दिन बाद हटाया गया टैंकर, मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हुई

अहमदाबाद : गुजरात के गंभीरा पुल हादसे में बीते 27 दिनों से लटक रहे रासायनिक टैंकर को आखिरकार हटाया गया। यह टैंकर इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति मौत के बाद हटाया गया है। ऐसे में इस घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।

इस हादसे के बाद पोरबंदर की निजी आपातकालीन इकाई ने इस घटना के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किया था। यह घटना 9 जुलाई को हुई थी। इस दौरान पुल टूट गया था जिससे कई यात्री और वाहन नीचे नदी में गिर गए थे। 

21 लोग मारे गए थे

गंभीरा पुल हादसे में 21 लोग मारे गए थे, वहीं दिलीप पढ़ियार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद से ही पुल पर रासायनिक टैंकर लटका हुआ था। इस जोखिम भरे अभियान को रिस्पांस टीम ने जिला अधिकारियों और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर अंजाम दिया। 

टैंकर को स्थिर करने के लिए पुल के टूटे हुए हिस्से और टैंकर बॉडी के बीच में एयर लिफ्टिंग रोलर कैप्सूल डाले गए। इसके बाद इन टैंकर में हवा भरी गई। इसके बाद क्रेनों की सहायता ली गई। 

अभियान में शामिल थे 70 कर्मी

कंपनी के मुताबिक, इस अभियान में करीब 70 बचाव कर्मी शामिल थे। इनमें विशेष इंजीनियर भी शामिल थे।

इस घटना में 20 लोग घटनास्थल पर मारे गए थे। वहीं, दो घायल नरेंद्रभाई परमार और दिलीप पढियार की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। 

इस गंभीर घटना को लेकर अब सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। हादसे की जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात की जा रही है। यह भी सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है कि ऐसी घटना न हो। जिसमें निर्दोष लोग मारे गए हैं। 

यह हादसा इंजीनियरों के साथ-साथ मानवीय क्षति को भी उजागर करती है। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version