अहमदाबादः गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने रविवार को अहमदाबाद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां देशभर में आतंकी हमलों की साजिश से जुड़ी बताई जा रही हैं। एटीएस के मुताबिक, तीनों आरोपी पिछले एक साल से निगरानी में थे और हथियारों की सप्लाई करते हुए पकड़े गए।
गुजरात एटीएस के बयान में कहा गया, “तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग पिछले एक साल से एटीएस की रडार पर थे। गिरफ्तार आरोपी हथियारों की सप्लाई में शामिल थे और देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।”
एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जबकि तीसरा आंध्र प्रदेश से है। मामले की आगे जांच जारी है।
अल-कायदा से जुड़े पांच आतंकी भी पकड़े गए थे
इसी साल की शुरुआत में गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े पांच आतंकियों को पकड़ा था, जिनमें बेंगलुरु की एक महिला भी शामिल थी।
बेंगलुरु की 30 वर्षीय समा परवीन को एटीएस ने जुलाई में गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि वह ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चला रही थी और उसके पाकिस्तान से संपर्क थे। गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार, परवीन की गिरफ्तारी पहले से पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों की जानकारी के आधार पर की गई थी।
इससे पहले 23 जुलाई को एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े चार अन्य आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान मोहम्मद फैक (दिल्ली), मोहम्मद फर्दीन (अहमदाबाद), सेफुल्ला कुरैशी (मोदासा, अरावली) और ज़ीशान अली (नोएडा, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई थी।
डीआईजी जोशी के अनुसार, सभी संदिग्धों पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी। इन पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े होने का शक था। यह कार्रवाई एटीएस द्वारा मिली पुख्ता खुफिया जानकारी और समन्वित निगरानी के आधार पर की गई थी।

