Saturday, October 18, 2025
Homeभारत'गोल्ड की स्मगलिंग हवाला...,रान्या राव ने कबूली हवाला के पैसे से सोना...

‘गोल्ड की स्मगलिंग हवाला…,रान्या राव ने कबूली हवाला के पैसे से सोना खरीदने की बात

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रान्या राव पर सोना तस्करी मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय की ओर से अदालत में पेश किए गए सबूतों में दावा किया गया है कि रान्या राव ने हवाला माध्यम से सोने की खरीदारी की बात कबूल कर ली है। रान्या राव की जमानत पर 27 मार्च को फैसला आएगा।

डीआरआई के वकील मधु राव ने अदालत में बहस के दौरान बताया कि रान्या राव ने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए पैसे भेजे थे। हवाला एक अनौपचारिक लेन-देन प्रणाली है, जिसमें बिना किसी आधिकारिक बैंकिंग प्रक्रिया के पैसे का हस्तांतरण किया जाता है। इस तरह की लेन-देन प्रणाली अक्सर गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ी होती है और सरकार की नजरों से बचने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

डीआरआई की ओर से अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, रान्या राव ने अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया कि सोने की खरीदारी के लिए हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया था। इस खुलासे के बाद जाँच एजेंसियों ने मामले को और गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

धारा 108 के तहत जांच शुरू

इस मामले में DRI ने धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है, जो कि न्यायिक जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह पुलिस पूछताछ नहीं बल्कि एक न्यायिक जांच प्रक्रिया है, जिसके जरिए वित्तीय अनियमितताओं और संभावित कानून उल्लंघनों का पता लगाया जाएगा।

अब इस मामले में DRI की गहन जांच जारी रहेगी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हवाला नेटवर्क का उपयोग किस स्तर तक हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल था। अगर मामले में और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है, तो आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा