येरुशलमः गाजा में इजराइल द्वारा रातभर हमले जारी रहे जिसमें मरने वालों की संख्या 81 हो गई। बुधवार, 29 अक्टूबर को अस्पताल प्राधिकरणों ने इसके बारे में जानकारी दी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल द्वारा किए गए इन हमलों का बचाव किया और कहा कि इजराइल का ऐसा करना उचित था क्योंकि राफा में हुई गोलीबारी में एक इजराइली सैनिक को मारा गया था।
इससे पहले कई बच्चों समेत 60 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट थी। शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबु सेल्मिया ने कहा कि अस्पताल ने हमलों में मारे गए लोगों के 21 और शव मिले हैं जिनमें से सात महिलाएं और छह बच्चे हैं।
गाजा में मरने वालों की संख्या में हो सकती है वृद्धि
सेल्मिया के मुताबिक, मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि गाजा शहर में स्थित अस्पताल में गंभीर रूप से 45 लोग भर्ती हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा पट्टी पर रातभर हुए भारी हवाई हमलों के बाद युद्धविराम फिर से लागू हो गया है। इजराइली सेना ने पुष्टि की है कि वह युद्धविराम समझौते का पालन करती रहेगी लेकिन समझौते के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगी।
इजराइली सैन्य बलों ने रातभर गाजा में हमले किए हैं। इसके लिए आदेश इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिए थे। नेतन्याहू ने हमास पर नाजुक समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए “शक्तिशाली हमलों” का आदेश दिया था।
इजराइली हमलों के जवाब में हमास ने क्या कहा?
इजराइली हमलों के जवाब में फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह ने कहा कि वह एक और बंधक का शव सौंपने में देरी करेगा।
वहीं, गाजा के देर अल-बलाह में स्थित अस्पताल ने कहा कि कम से कम 10 शव मिले जिसमें तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। मध्य शहर में देर रात हुए इजराइली हमलों में इन लोगों ने जान गंवाई।
दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के नासेर अस्पताल ने कहा कि क्षेत्र में पांच हमलों के बाद 20 शव मिले। इनमें दो महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे।
मध्य गाजा में स्थित अल-अवसा अस्पताल ने कहा कि इसमें 30 शव बरामद हुए जिसमें से 14 बच्चे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिन्होंने गाजा शांति योजना का प्रस्ताव दिया था और मध्यस्थता की थी। उन्होंने इजराइली हमलों का बचाव करते हुए कहा कि इजराइल द्वारा ये हमले करना उचित था। उन्होंने कहा कि राफा में गोलीबारी के दौरान हमास ने एक इजराइली सैनिक को मार डाला था।
यह भी पढ़ें – ‘भारत के साथ एक ट्रेड डील करने जा रहा हूं…’, दक्षिण कोरिया में बोले डोनाल्ड ट्रंप
हालांकि, हमास ने इस घातक गोलीबारी में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। हमास ने इजराइल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि इजराइल और हमास में युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर की गई स्ट्राइक के बाद से जारी है। हमास द्वारा किए गए हमलों में 1200 लोग मारे गए थे और 251 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया था।
इसके जवाब में इजराइल ने सैन्य कार्रवाई की जिसमें करीब 67 हजार फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इजराइल और हमास के बीच यह युद्ध 2 साल से भी अधिक समय तक चला। हालांकि, 9 अक्टूबर 2025 को दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी और इसके साथ ही बंधकों की रिहाई पर भी सहमति बनी।

