Thursday, October 16, 2025
HomeभारतISI के न्यौते पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई?, हिमंत बिस्वा सरमा...

ISI के न्यौते पर पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई?, हिमंत बिस्वा सरमा ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। इसके साथ ही सरमा ने आरोप लगाया कि वह 10 सितंबर को इस बारे में सबूत पेश करेंगे। 

इस बाबत समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीएम बिस्वा सरमा के हवाले से लिखा है “गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं ऐसा पहली बार कह रहा हूं। हमारे पास इसके लिए साक्ष्य भी हैं। वह घूमने के उद्देश्य से नहीं गए थे। वह वहां निश्चित तौर पर प्रशिक्षण लेने गए थे।”

बिस्वा ने लगाया आरोप

बिस्वा सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई पाकिस्तान सरकार द्वारा बुलाए जाने के बाद वहां गए थे जो कि एक खतरनाक मिसाल है। 

सरमा ने आगे जोर देते हुए कहा कि “वह पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम कर रहे थे। गृह विभाग कब निमंत्रण भेजता है? यह केवल प्रशिक्षण देने के लिए है। विदेश मामलों (विभाग) या किसी विश्वविद्यालय से निमंत्रण पूरी तरह से अलग बात है। यह विदेशी मामलों या सांस्कृतिक विभागों की तरफ से नहीं था। वह पाकिस्तान के गृह विभाग के निमंत्रण पर सीधे गए थे।”

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि सरकार के पास गौरव गोगोई के कार्यों के सबूत हैं और बहुत जल्द इनका सत्यापन करने के बाद खुलासा करेंगे। “उनके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। हमने सबूत देखे हैं। हमें केवल कागजात प्राप्त करने के लिए सितंबर तक का समय चाहिए। हमें एक नोटिस जमा करना होगा और फिर दूतावास हमें दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। 10 सितंबर अंतिम तारीख है और कृपया उस समय तक इस बारे में दोबारा न पूछें।”

गोगोई के अलावा सरमा उनकी पत्नी पर भी आरोप लगाते रहे हैं कि वह पाकिस्तान के एनजीओ से लगातार सैलरी लेती रही हैं। 

इससे पहले भी लगाए थे आरोप

इससे पहले सरमा ने गोगोई की आलोचना करते हुए कहा था “अगर हम पाकिस्तान के समर्थन में बात करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो हम गौरव गोगोई के पाकिस्तान दौरे के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। गौरव गोगोई भगवान नहीं हैं। गौरव गोगोई को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था या नहीं। क्या उन्होंने अपने बच्चों से सलाह करके उनकी नागरिकता बदली या खुद फैसला किया। उनकी पत्नी 19 बार पाकिस्तान क्यों गईं? अगर वह जवाब नहीं देते हैं, तो हिमंत बिस्वा सरमा अच्छी तरह जानते हैं कि जवाब कैसे हासिल किया जाए।”

इसके अलावा सरमा गोगोई की पत्नी और दो बच्चों की नागरिकता पर भी सवाल उठाते रहे हैं। 

गौरव गोगोई का पलटवार 

हिमंत बिस्वा सरमा के इन आरोपों पर गौरव गोगोई ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गोगोई ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि “मैं असम के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूँ।”

इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा “किसी कारण से, जो उन्हें ही पता है, मैं असम में प्रवेश करने के बाद से ही उनके रडार पर हूँ। उन्होंने पिछले 13 वर्षों में मेरे बारे में कई निराधार टिप्पणियाँ की हैं। सबसे हालिया टिप्पणी पागलपन और बेतुकी है।”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा