वॉशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल पर पक्षपात का आरोप लगाया है। ट्रंप ने दावा किया है कि टेक कंपनी ने गूगल सर्च में उनसे संबंधित नकारात्मक सर्च रिजल्ट, पोस्ट और कहानियों को दिखा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा है कि गूगल उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में सकारात्मक रिजल्ट और कहानियों को बढ़ावा दे रहा है। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया है कि गूगल “अवैध गतिविधि” में शामिल हो कर राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित कर रहा है।
पूर्व राष्ट्रपति ने धमकी दी है अगर वे फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो वे गूगल के खिलाफ मुकदमा चलाएंगे। ट्रंप के दावे पर गूगल के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कंपनी ने ट्रंप के दावों को खारिज किया है और इस तरह से किसी भी गूगल सर्च में हेरफेर से इनकार किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा है
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में टेक कंपनी पर यह आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि मामले में अमेरिकी न्याय विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके राष्ट्रपति बनने पर वे इसेक खिलाफ एक्शन लेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति द्वारा गूगल को उस समय धमकी दी गई है जब वे इससे पहले वकीलों, राजनीतिक डोनरों और कार्यकर्ताओं को इस तरह की धमकी दे चुके हैं। ट्रंप ने इन लोगों पर उनके साथ “बेईमानी” करने और उसमें शामिल होने के आरोप लगाया है।
गगूल ने दी है सफाई
गूगल ने ट्रंप के आरोपों का इनकार किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि गूगल सर्च रिजल्ट में किसी भी उम्मीदवार के साथ पक्षपात नहीं किया जाता है। गूगल ने कहा है कि ट्रंप और हैरिस के चुनावी अभियानों की वेबसाइटों को सामान्य सर्च रिजल्ट और संबंधित सर्च के आधार पर टॉप पर दिखाई जाती है।
गूगल पर पहले भी लगे हैं आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गूगल पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले मीडिया रिसर्च सेंटर नामक एक समूह ने यह दावा किया था कि गूगल का एल्गोरिदम डेमोक्रेट नेताओं को समर्थन करता है।
हालांकि तब भी टेक दिग्गज ने इन आरोपों का खंडन किया था और वह इस तरह के आरोपों को बहुत पहले से खारिज भी करते आ रहा है। ट्रंप द्वारा किया गया दावा इसी कड़ी में टेक कंपनी लगाया गया नया आरोप है।