Sunday, October 19, 2025
Homeभारतपूर्व राजद उम्मीदवार ने राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, टिकट के...

पूर्व राजद उम्मीदवार ने राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, टिकट के लिए 2.70 करोड़ रुपये की मांग का लगाया आरोप

पूर्व राजद उम्मीदवार ने टिकट मुद्दे को लेकर राबड़ी आवास के बाहर अपना कुर्ता फाड़ डाला और टिकट के लिए 2.70 करोड़ रुपये की मांग का आरोप लगाया। राज्य में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

पटनाः बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में टिकट को लेकर जारी खींचतान के बीच रविवार, 19 अक्टूबर को राजद के पूर्व उम्मीदवार मदन शाह ने राबड़ी आवास के बाहर टिकट मुद्दे को लेकर अपना कुर्ता फाड़ा। वह चिल्लाते हुए सड़क पर लोट रहे थे। उन्होंने दावा किया कि संजय यादव ने मधुबन सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए 2.70 करोड़ रुपये की मांग की थी।

नेता ने दावा किया जब पैसा नहीं दिया गया तो टिकट किसी और को दिया गया।

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के लिए बचे हैं 19 दिन

बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए सिर्फ 19 दिन बचे हैं। इसके लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। हालांकि, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है।

तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं तो वहीं भाजपा के सतीश यादव उनके प्रतिद्वंद्वी हैं। सतीश यादव ने साल 2010 के विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी को मात दी थी। आरजेडी द्वारा जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में 22 यादव, 3 मुस्लिम और 4 भूमिहार-ब्राह्मण समुदाय से आते हैं।

यह भी पढ़ें – न्याय में देरी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 8 लाख से अधिक लंबित ‘एग्जीक्यूशन याचिकाओं’ पर हाईकोर्टों को निर्देश

इस बीच भाजपा ने शीट शेयरिंग की घोषणा कर दी थी और सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। हालांकि, यहां पर मु्ख्यमंत्री को लेकर स्पष्टता नहीं है। एनडीए में भाजपा-जेडीयू 101-101 सीटों पर और एलजेपी (आरवी) को 29 सीटें और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवामी मोर्चा तथा उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं।

अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा था?

इससे पहले 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार में भरोसा है। उन्होंने कहा था कि एनडीए की जीत के बाद विधायक दल तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा।

19 अक्टूबर को जीतनराम मांझी ने कहा कि सीएम चेहरा नीतीश कुमार का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू दोनों ने कहा कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय में चुनाव से पहले नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि एनडीए नेताओं की बैठक होती है तो मैं उनसे अपनी राय साझा करूंगा।

यह भी पढ़ें – ‘सब बर्बाद…’ ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने से दिल्ली में राजनीतिक बवाल

इससे पहले गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा से उम्मीदवार उषा देवा राबड़ी आवास के बाहर पहुंचीं और चुनाव टिकट के मुद्दे पर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि साल 2020 में लालू यादव ने उन्हें टिकट का आश्वासन दिया था और यह उन्हें मिलने वाला था। हालांकि, दबाव के चलते उन्हेंन टिकट नहीं मिल पाया तो लालू यादव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 2025 में उन्हें जरूर टिकट मिलेगा। हालांकि, उन्हें फिर भी टिकट नहीं मिला।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर चुनाव 6 और 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा