नई दिल्लीः यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की फंडिंग को लेकर चल रही जांच के विषय में रिपब्लिकन प्रतिनिधि ने भारत को लेकर सवाल उठाए हैं। इसमें सोनम कपूर के देवर अनंत आहूजा से जुड़े एनजीओ पर इस संस्था से 7 लाख 50 हजार डॉलर की सहायता पर सवाल खड़े किए हैं। अनंत आहूजा का एनजीओ भारत में प्रवासी श्रमिकों के बीच अकेलेपन को कम करने के लिए काम करता है। 

यह मामला यूएसएआईडी फंडिंग पर सुनवाई के दौरान सामने आया है। इस मामले की जांच यूएस हाउस ओवरसाइट कमिटी द्वारा की जा रही है। 

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन प्रतिनिधि नैंसी मेस ने कहा कि "यूएसएआईडी ने भारत में प्रवासी परिधान श्रमिकों के बीच अकेलेपन को कम करने के लिए 750,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि प्रदान की है। क्या यह अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाता है? "

मेस ने इस विषय में एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कहा था कि "यूएसएआईडी अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक अच्छे सामरी की भूमिका निभाने में बहुत व्यस्त है।"

साल 2020 में यह अनुदान गुड लैब फाउंडेशन को की गई थी। अनंत आहूजा इसके भी को-फाउंडर हैं। यूएसएआईडी की वेबसाइट पर इस एनजीओ से जुड़ा एक प्रेस नोट पोस्ट किया गया था। 

यूएसएआईडी वेबसाइट को इसको लेकर एक प्रेस नोट भी साझा किया गया था। इस प्रेस नोट में कहा गया है कि भारत के लगभग 30 प्रतिशत लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर शहरों में जाते हैं। लेकिन जब ये लोग घर से दूर होते हैं तो समर्थन नहीं मिल पाता है। इस वजह से लाखों प्रवासी युवाओं में अकेलेपन की भावना पनपती है। इसके साथ ही सामाजिक अलगाव की भावना भी पैदा होती है। 

प्रवासी श्रमिकों के बीच अकेलेपन को दूर करने के लिए गुड बिजनेस लैब फाउंडेशन और शाही एक्सपोर्ट्स ने मिलकर एक कार्यक्रम चलाया। इसका उद्देश्य प्रवासी लोगों को अकेलेपन से निपटने के लिए सहायता प्रदान करना था। 

चर्चा में क्यों है यूएसएआईडी? 

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डोज (DOGE) प्रमुख एलन मस्क को यूएसएआईडी को खत्म करने में पहला बड़ा झटका दिया। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार आधी रात तक 2,200 कर्मचारियों को सवैतनिक छुट्टी पर रखने की योजना को रोक देंगे। ज्ञात हो कि बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद कर इसे विदेश मंत्रालय में शामिल करने का ऐलान किया था। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को यूएसएआईडी की आलोचना करते हुए कहा था कि "यदि आप पिछले कई वर्षों में यूएसएआईडी के माध्यम से होने वाली बर्बादी और दुरुपयोग पर नजर डालें तो ये कुछ विक्षिप्त प्राथमिकताएं हैं जिन पर वह संगठन पैसा खर्च कर रहा है।"

लेविट द्वारा उजागर किए गए खर्चों में "सर्बिया के कार्यस्थलों में डीईआई (डायवर्सिटी, ईक्वालिटी, इंक्लूसिविटी) को आगे बढ़ाने के लिए 1.5 मिलियन अमरीकी डालर और "आयरलैंड में एक डीईआई संगीत के उत्पादन के लिए 70,000 अमेरिकी डॉलर" शामिल हैं।